03 रात से अंधेरे में है ये गांव..नाराज़ ग्रामीणों ने दी चेतावनी..इधर विभाग भी नाराज़.. ये है वजह.?

गरियाबंद. जिले के एक गांव में 03 दिन से अंधेरा छाया हुआ है. दरअसल, विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बिल जमा नहीं करने का हवाला देकर पूरे गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए ..जल्द से जल्द बिजली शुरू करने की मांग की है और विभागीय कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.

मामला देवभोग ब्लॉक के विकासखंड के करचियां गांव का है. जहाँ बिजली कनेक्शन कटने के बाद 03 से अंधेरा छाया हुआ है. बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ और ही दलील दे रहे है. बिजली विभाग के क्षेत्रीय डीई बीपी जायसवाल के मुताबिक गांव के कुल 250 कनेक्शनधारियों में 195 कनेक्शनधारियों ने बीते लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया है. तकरीबन 6.50 लाख रुपये के भुगतान के लिए विभाग द्वारा गांव में मुनादी से लेकर कैंप तक लगाया गया. इसके बाद भी भी ग्रामीणों ने बिल जमा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.