अम्बिकापुर…(कृष्णमोहन कुमार)…इन दिनों तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं समेत राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी चुनाव पर व्यस्त चल रहे है..ऐसे में हेलीकॉप्टर उनके रास्ते मे रोड़ा बना हुआ है..वैसे तो हेलीकॉप्टर का उपयोग कम समय मे ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर जाने के लिए किया जाता है..पर यहाँ तो स्थिति ठीक विपरीत ही चल रही है..
दरअसल आज राज्यसभा सांसद को सरगुजा संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर जिले में डवरा,केनवारी और सूरजपुर जिले के श्रीनगर में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के पक्ष में प्रचार करने जाना था..और रामविचार नेताम प्राईव्हेट हेलीकॉप्टर से दरिमा एयर स्ट्रिप से इन स्थानों के लिए रवाना भी हुये थे..और कुछ देर बाद पायलट ने हवा में उड़ते हेलीकॉप्टर को खराब मौसम का हवाला देते हुए..वापस दरिमा में लैंड कर दिया..जिसके बाद श्री नेताम सड़क मार्ग से होते हुए श्रीनगर के लिए रवाना हुए..और उनके बलरामपुर जिले का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया..इस समूचे घटनाक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर में चुनाव प्रचार के कव्हरेज के लिये एक निजी वेब पोट्रल की टीम मौजूद थी..
बता दे कि इससे पहले इसी महीने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को अपना बस्तर दौरा रद्द करना पड़ा था..और सुरक्षा कारणों से पायलट ने दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जाने के लिए मना कर दिया था…तब राज्यसभा सांसद नेताम ने प्रदेश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए थे…