सिंहदेव ने मंच से की CM की तारीफ़, कहा रिंग रोड की बात कहते ही CM बोले कितने लगेंगे..!

अंबिकापुर नेताओं और व्हीआईपी दौरों में आई तेजी को देखा जाए तो एसा लगता है की छत्तीसगढ मे आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है.. जिस बिगुल का बजाने की शुरुआत भाजपा ने कर दी है.. तभी तो आज चुनावी वर्ष के पांचवे दिन शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह अपने मंत्रीमंडल के अन्य मंत्रियो के साथ अम्बिकापुर पहुंचे और जिले वासियो को 878 करोड की सौगात दे दी.. इस दौरान मंच पर मौजूद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कुछ सौगातो के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए उन्हे धन्यवाद भी दिया..

रिंग रोड के लिए कहते ही सीएम बोले कितना लगेगा : सिंह देव 

वही इस बार मंच मे राजनैतिक सद्भाव नजर आया,, क्योकि मंच पर भाजपा के नेताओ मंत्रियो के साथ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव , सीतापुर विधायक अमरजीत भगत और अम्बिकापुर महापौर डाँ अजय तिर्की भी मौजूद थे,,, इतना ही नही इस दौरान सीएम से पहले आम लोगो को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह की जमकर तारीफ की,, और कहा कि जब मै रिंगरोड के निर्माण को लेकर सीएम साहब के पास गया था तो उन्होने मुझसे पूछा कितना रुपया लगेगा और उन्होने दिया भी,, इसलिए मै जिले वासियो के तरफ से सीएम को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं..

सीएम ने फिर दोहराई सरगुजा को गोद लेने की बात 

मुख्यममंत्री डाँ रमन सिंह दोपहर 3 बजे अम्बिकापुर के बौरीपारा इलाके मे रिंग रोड के किनारे बनाए गए सभा स्थल पर पहुंचे,, यहां पहुंच कर सीएम ने सबसे पहले विभिन्न विभाग के लगाए गए स्टाल मे पहुंच कर,, हितग्राहियो को 21 करोड रुपए के उपकरण और चेक का वितरण किया,, उसके बाद सीएम ने 878 करोड के कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया,, शहर की रिंग रोड, पुल, पुलियो और सडक की सौगात देने के बाद सीएम मंच पर पहुंचे और जिला प्रशासन के अधिकारियो समेत भाजपा कार्यकर्ताओ ने सीएम का स्वागत किया,, और फिर सीएम ने कहा कि जब भाजपा सरकार बनी थी , तब मैने सरगुजा को गोद लिया था,, आज सरगुजा मे विकास के सभी सपने साकार होते दिख रहे है,,

खैर सीएम का दौरा उन लोगो के काफी सुखदायी रहा जिन हितग्राहियो को करोडो रुपए की सौगात मिली , उन लोगो के भी राहतभरा रहा जो लोग खस्ता हाल रिंग रोड मे चल चल कर परेशान हो गए थे,,, लेकिन राजनैतिक मायनो मे सीएम का दौरा 2018 विधानसभा के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है,,,,,