श्री मूणत ने रामनगर में एक करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज राजधानी रायपुर के रामनगर स्थित कर्मा चौक में आयोजित कार्यक्रम में दो विभिन्न वार्डों के लिए लगभग एक करोड़ रूपए के सात विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के अंतर्गत राजीव नगर, लक्ष्मण नगर, खाल्हेपारा एवं गोकुल नगर क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 19 लाख 57 रूपए और कृष्णा नगर में नाली निर्माण कार्य के लिए 29 लाख 32 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह संतरामदास वार्ड के अंतर्गत बड़ाराम नगर क्षेत्र में 15 लाख रूपए की राशि से सी.सी. रोड तथा छोटा रामनगर क्षेत्र में दस लाख रूपए की राशि से सी.सी. रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा संत रामदास वार्ड के अंतर्गत ही भवानी नगर तथा भरत नगर क्षेत्र में पांच – पांच लाख रूपए की राशि से सामुदायिक भवन और संत रामदास वार्ड के क्षेत्र में 15 लाख रूपए की राशि से सी.सी. नाली का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने रामनगर क्षेत्र में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक अस्पताल खोलने के लिए आश्वस्त किया।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि रायपुर नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए हर गली और पारा मोहल्लों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके वजह से पहले के और अब के रामनगर में बहुत बड़ा फर्क साफ-साफ दिखाई देने लगा है। रामनगर पारा के जरूरत के मुताबिक बिजली, पानी सहित नाली आदि निर्माण के लिए ढेर सारे कार्य कराए गए हैं। इनमें रामनगर क्षेत्र में जनसुविधा के लिए अण्डरब्रिज का निर्माण और हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा पाइप लाइन का विस्तार आदि कार्य को प्राथमिकता से लिए गए हैं। इस दौरान लोकनिर्माण मंत्री श्री मूणत ने आगे रामनगर क्षेत्र में शीघ्र ही एक सौ बिस्तर वाले अस्पताल खोले जाने के लिए लोगों को आश्वस्त किया। उन्होंने शासन द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इनमें प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना और छत्तीसगढ़ महिला ऋण कोष आदि योजनाओं से युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक  लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को नगर पालिक निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे,  सभापति  श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पार्षद श्रीमती हेमलता साहू और पार्षद श्रीमती प्रीति श्रीवास ने भी सम्बोधित किया और शासन द्वारा नगर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक श्री प्रकाश यादव, सर्वश्री सूर्यकांत राठौर, पंचू भारती,  सतनाम पनाग, सोमन लाल ठाकुर, रतन डागा और डॉ. भागवत साहू तथा नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।