शैक्षणिक संस्थाएं प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करें : आदित्य

 अम्बिकापुर
जिला षिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. आदित्य ने जिले के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों तथा सभी शासकीय, अषासकीय एवं अनुदान प्राप्त हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो सेे कहा है कि सरगुजा जिले को प्लास्टिक थैलियों से मुक्त करने के लिए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें।
जारी आदेष में जिला षिक्षा अधिकारी ने कहा है कि विद्यालयों में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं को अपने घरों में प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक करें तथा बच्चें अपने घर में यह सुनिष्चित करें कि प्लास्टिक थैलियों को संकलित कर प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में ईको क्लब प्रभारी के पास जमा करना सुनिष्चित करें। जिसे प्रत्येक सोमवार को नगर निगम/नगरीय निकाय के कर्मचारी विद्यालय में जाकर थैलियों को संग्रहित करेंगे। नगर निगम द्वारा 10 रूपए प्रति किलो के मान से विद्यालय को टोकन प्रदाय किया जाएगा, जिसमें से 9 रूपए संबंधित छात्र को तथा 1 रूपए विद्यालय के ईको-क्लब के खाते में जमा की जाएगी। विद्यालय के ईको-क्लब प्रभारी बच्चों से प्राप्त होने वाले प्लास्टिक थैलियों का वजन कर एक पंजी में उसका हिसाब रखेंगे तथा वजन के अनुसार राषि का टोकन प्रदान करेंगे। बच्चे प्राप्त टोकन नगर निगम/नगरीय निकाय क्षेत्र के किसी भी दुकान से टोकन की राषि से खाद्य सामग्री, स्टेषनरी आदि क्रय कर सकते हैं। दुकानदार को प्राप्त टोकन की राषि का भुगतान नगर निगम/नगरीय पंचायत द्वारा किया जाएगा। जिला षिक्षा अधिकारी ने कहा है कि उपरोक्त कार्यवाही 7 फरवरी 2015 तक नगरीय निकाय क्षेत्रातर्गत संचालित विद्यालयों में सुनिष्चित कर ली जाए।