शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने किये जायेंगे संयुक्त प्रयास

जशपुरनगर

कलेक्टर श्री हिम शिखर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता समिति की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। साथ ही बैठक में शिक्षा, आदिम जाति विकास एवं सर्वशिक्षा के कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शैक्षणिक गुणवत्ता वर्ष के तहत अधिकारियों, प्राचार्यो से अपेक्षा की है कि वे बेहतर परिणाम दे। कलेक्टर ने गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई उपायों को करने के निर्देश दिए है। इसके अन्तर्गत सभी स्कूलों में माह के अंतिम शनिवार को दोपहर के बाद अभिभावक-शिक्षक बैठक करने कहा गया है।  माह के प्रथम एवं द्वितीय शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो की बैठक लेगें। दो माह में कलेक्टर के अध्यक्षता में बैठक होगी। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोई प्रधान पाठक स्कूल समय में बी.ई.ओ. ऑफिस नही जायंेगे, जबतक की बैठक के संबंध में लिखित आदेश नहीं मिल जाये। प्रति सोमवार को बी.ई.ओ. कार्यालय में संकुल समन्वयकों की बैठक होगी।
कलेक्टर ने बी.ई.ओ., बी.आर.सी. को अग्रिम दौरा कार्यक्रम भेजने के निर्देश दिए है। सहायक आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि बी.ई.ओ. बी.आर.सी. की बैठकांे के लिए स्वान (स्टेट वाईड नेटवर्किंग) के माध्यम से वीडियो कांफ्रेसिंग का उपयोग किया जाये। बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए कलेक्टर ने प्रश्न बैंक तैयार कर टेस्ट लेने के निर्देश दिए है। इससे बच्चों में बढ़ने की ललक बढ़ेगी। कलेक्टर ने स्कूलवार 9 वीं से 11 वीं कक्षा तक परीक्षा परिणाम के तुलनात्मक आधार पर अच्छा रिजल्ट नहीं देने वाले प्राचार्यो एवं शिक्षको को नोटिस जारी करने कहा है। बैठक में डी.पी.एस. स्कूल के प्रबंधक के सुझाव पर कलेक्टर ने निजी स्कूलांे को अपने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में हाईस्कूल के छात्रों की पढ़ाई में स्वैच्छिक सहयोग की अपेक्षा की है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बिना शिक्षा कर्मियों का वेतन नही निकलने के निर्देश दिए है। बाल स्वच्छता मिशन के तहत 19 नवम्बर तक चल रही विभिन्न गतिविधियों को कराने के निर्देश दिए है। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने अपने स्कूल में किए जा रहे दैनिक गतिविधि एवं सामान्य ज्ञान कार्नर के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी कलेक्टर ने ली। कलेक्टर ने शिक्षा कर्मियों के अंशदायी पेंशन के लिए बिना प्रान नम्बर के बिना वेतन नहीं निकलने के निर्देश दिए है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए पूर्णतः प्रमाण पत्र को वर्षवार सुव्यवस्थित रखने कहा गया है। मण्डल संयोजको को नियमित रूप से छात्रावासों का निरीक्षण एवं अग्रिम दौरा कार्यक्रम भेजने के निर्देश दिए गये है। जाति प्रमाण पत्र की धीमी प्रगति पर जशपुर, मनोरा, फरसाबहार बी.ई.ओ. का वेतन रोकने एवं अन्य बी.ई.ओ. को स्पष्टीकरण देने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये है।