शहर के रास्ते कोल परिवहन के समय मे परिवर्तन.. रात 10 की जगह 8 बजे से कोल परिवहन

  • अम्बिकापुर नगर होते हुए कोल परिवहन अब रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक किया जा सकेगा

अम्बिकापुर 24 नवम्बर 2014

जिला दण्डाधिकारी सरगुजा श्रीमती ऋतु सैन द्वारा पूर्व में जारी आदेष को संषोधित करते हुए अब रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक  वैकल्पिक मार्ग सांडबार से कोल्डिहा कालीघाट होते हुए कोयल परिवहन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। परसा ईस्ट एवं केते बासेन तथा अमेरा कोयला खदानों से कोल परिवहन के लिए पूर्व में जारी आदेष में कोयला परिवहन की अनुमति रात्रि 10 बजे से प्रातः 7 बजे तक प्रदान की गई थी।

मेसर्स राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के द्वारा 15 नवम्बर 2012 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि राजस्थान उनके विद्युत संयंत्र में ज्यादा मात्रा में कोयले की आवष्यकता होने के कारण नो इन्ट्री टाईम में छूट प्रदान करते हुए रिंग रोड अम्बिकापुर होते हुए कोयला परिवहन की अनुमति प्रदान की जाए। जिस पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा से प्राप्त अभिमत के आधार पर रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कोल परिवहन की अनुमति प्रदान की है।