लोकसेवा मुस्लिम महिला समिति ने पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए खोला.. निःशुल्क कोचिंग सेंटर

अम्बिकापुर. जिले में लोकसेवा मुस्लिम महिला समिति द्वारा गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया है. जिसका नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल ने उद्घाटन किया. यह सेंटर अहमदनगर में स्थित है. यहां शुरुआती दौर पर 22 बच्चे कोचिंग करने आ रहे हैं.

img 20200204 wa002082104398738089805

इन महिलाओं के द्वारा निस्वार्थ होकर न जात, ना धर्म को देखते हुए कोचिंग पढ़ाया जाता है. सभी धर्म के बच्चे यहां कोचिंग करने आ रहे हैं. इन महिलाओं के द्वारा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है.

img 20200204 wa00194615414099522212073

इस कोचिंग सेंटर में गणित, विज्ञान, हिंदी, संस्कृत इन सभी विषयों की कोचिंग दी जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति अजय अग्रवाल उपस्थित हुए. साथ ही अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष इरफान सिद्दीकी सहित संस्था के संचालक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.