लोकसभा चुनाव से पहले..पुलिस ने पकड़ा 8 लाख..अब स्थैतिक टीम कर रही कार्यवाही..

महासमुंद.. जिले के रास्ते नोटों की तस्करी बन्द होने का नाम नही ले रही है..बीते महीने में ही पुलिस ने ओड़िसा से आ रही एक कार को वाहन चेकिंग के दौरान रोका था..जिसमे से भारी रकम पुलिस को बरामद हुई थी..वही एक बार फिर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को 8लाख 93 हजार रुपये मिले है..

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले ही पुलिस सतर्क है..और पुलिस कप्तान सन्तोष सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन चेकिंग की कार्यवाही जारी है..इसी दौरान बीती रात पुलिस ने पदमपुर की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 04 एमके 4834 से 8 लाख 93 हजार की राशि बरामद की है..पुलिस को कार सवार धीरज अरोरा मौके पर इन रुपयों के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया..जिसके बाद पुलिस ने आदर्श आचरण संहिता अधिनियम का पालन करते हुए..निर्वाचन आयोग द्वारा गठित स्थैतिक को मामला यह मामला सौप दिया है..