लचर विद्युत व्यवस्था के शिकार हुए विद्युतकर्मी.. लोगो ने बनाया बंधक

  • बिजली की आंखमिचोली से परेशान मोहल्ले वासियों ने विद्युत कर्मिया को बनाया बंधक
अम्बिकापुर
गांव क्षेत्र से आई विद्युत सप्लाई को शहरी क्षेत्र से जोडऩे की मांग व आये दिन बिजली गुल रहने से परेशान मोहल्ले वासियो ने आज साई कॉलेज के पास विद्युत कर्मियों को बंधक बना लिया। अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद बंधक विद्युत कर्मियों को छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के लोगों का आक्रोश उस वक्त फूटा जब साई कॉलेज की ओर जा रहे गांधीनगर विद्युत विभाग के 5 कर्मचारी को रोक बंधक बना लिया। वार्ड के पार्षद निरंजन राय सहित मोहल्ले वासियों का कहना है कि पिछले 10-15 दिन से जब से तेज हवा व हल्की बारिस शुरू हुई हैं। तब से वार्ड में विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से चरमरा गई है। आलम यह हो गया है कि हर रोज बिजली किसी न किसी कारण से घंटो गुल रहती है। साथ ही मोहल्ले वासियों ने बताया कि वार्ड में जिस क्षेत्र से विद्युत की सप्लाई आई है वह ग्रामीण क्षेत्र है। इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग को ज्ञापन के माध्यम से मांग की जा चुकी है कि वार्ड में आने वाली विद्युत सप्लाई को ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर शहरी क्षेत्र से जोड़ा जाये, जिससे बिजली की सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा हर बार केवल आश्वासन ही दिया जाता हैं न कि कार्यवाही की जाती हैं। आज विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाने के दौरान वार्ड  पार्षद व मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग के जेई को कई बार फोन लगाया लेकिन वे नहीं उठाये तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने विद्युत कर्मचारियों से फोन लगवाया तो दो तीन बार में वे फोन उठाये तो विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि उन्हे मोहल्ले के लोगों ने बंधक बना रखा है। कर्मचारी के बंधक बनाकर रखने की जानकारी  पर तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोहल्ले के लोगों को आष्वासन दिया की जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र से आई विद्युत सप्लाई को हटाकर शहर क्षेत्र से जोड़ दिया जायेगा। वहीं मोहल्ले वासियों ने 15 दिन के भीतर कार्य पूरा नहीं करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। इस दौरान काफी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे।