रेहाना फाउंडेशन ने लगाया मेडिकल कैम्प.. जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े…

उदयपुर (क्रान्ति रावत) उदयपुर ब्लॉक के पेेंडरखी एवं पहुंचविहीन गांव बकोई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं गर्म कपड़े तथा कम्बल का वितरण समाज सेवी संगठन रेहाना फाउंडेशन द्वारा किया गया। संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष पहुंचविहीन क्षेत्रो में जाकर गर्म कपड़ें, कम्बल आदि का वितरण कर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। गर्म कपड़े कम्बल मिलने व स्वास्थ्य जांच होने से वनांचल क्षेत्रवासी बहुत खुश नजर आए। ग्रामीणों ने ऐसे आयोजन नियमित करने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में उदयपुर ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

स्वास्थ्य अमला बी एम ओ डॉ मार्को के मार्गदर्शन में डाॅ. तुफैल अहमद, आर एम ए पाण्डेय के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ सक्रिय रहा। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। बकोई एवं पेण्डरखी के सरपंच, सचिव व वहां के विद्यालयीन शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। रेहाना फाउंडेशन के दिलीप गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के सवालों के जवाब में उन्हें स्पष्ट किया कि हमारा फाउंडेशन किसी सरकारी सहायता या किसी अन्य आर्थिक सहयोग के बिना साथियों के उत्साह तथा दानदाताओं के सहयोग से चलता है। फाउंडेशन के दिनेश शर्मा ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी मित्रों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनिल सिंह, केवल साहू, विशाल श्रीवास्तव,तृप्तराज सिंह धंजल, मो शोएब आलम, सुबरन सिंह मो मोहसीम, बीरबल, विलास एवं जावेद खान इत्यादि सक्रिय रहे।