रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बिलासपुर स्टेशन में हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ रायपुर से किया..!

????????????????????????????????????
रायपुर – आलोक शुक्ला 
प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने एवं यात्रियों को बेहतर निःशुल्क विश्वस्तरीय इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की दिशा में पहल करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा बिलासपुर स्टेशन में हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा का विधिवत शुभारंभ आज दिनांक 22 अप्रैल 2017 को प्रातः 11-30 बजे रायपुर से रिमोट दबाकर किया गया।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में इस सुविधा के विधिवत शुभारंभ अवसर पर अमर अग्रवाल माननीय मंत्री, लखन लाल साहू माननीय सांसद,  किशोर राय माननीय महापौर सहित अधिकाधिक संख्या में जनप्रतिनिधि, मंडल रेल प्रबंधक बी.गोपीनाथ मलिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक एस.के.सोलंकी, अधिकारीगण एवं भारी संख्या में यात्रीगण उपस्थित थे।
स्टेशनों के आगन्तुकों और यात्रियों के लिए वाईफाई सुविधा रेल मंत्रालय के सार्वजनिक प्रतिष्ठान रेल टेल द्वारा गूगल के साथ मिलकर हाईस्पीड विश्वस्तरीय इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है। यात्रियों को वाईफाई सेवाएं रेल टेल के खुदरा ब्रॉडबैंड डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल रेलवॉयर के अंतर्गत दी जा रही है। यात्री अपने स्मार्ट फोन से इस सुविधा का उपयोग कर सुखद यात्रा के साथ ही साथ अनेक प्रकार के मनोरंजन जैसे गेम डाउनलोड कर खेलना, वीडियो देखना, गाने सुनना आदि का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर माननीय मंत्री, माननीय सांसद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा रेलवे द्वारा उपलव्ध कराई गई इस सुविधा के लिए रेल प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। बिलासपुर स्टेशन में उपलव्ध हाई-स्पीड वाईफाई की इस सुविधा में इंटरनेट एक्सेस हेतु 24 स्वीच एवं 53 एक्सेस प्वाइंट से उपयोग किए जा सकेंगें। रेलटेल द्वारा दी गई इंटरनेट हेतु बैन्ड स्वीच की क्षमता 1 जी.बी.प्रति सेंकंड है। इस हाई-स्पीड वाईफाई सुविधा से 10600 व्यक्ति एक ही समय में कनेक्ट हो सकेंगें। इसे पटना की एजेंसी मेसर्स टच स्टोन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 60 लाख रूपये की लागत से तैयार की गई हैं। वर्तमान में यह सुविधा 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध रहेंगी।