रिश्वत लेने वाला पशु चिकित्सक बर्खास्त…

DISMISS RED STAMP TEXT ON WHITE

बीजापुर. जिले के पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ उपसंचालक डॉ. नारायण प्रसाद को अपने अधीनस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी से रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है..

क्या था मामला..?

डॉक्टर नारायण प्रसाद पांडेय ने अपने अधीनस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गणेशराम प्रधान से जीपीएफ की अग्रिम राशि स्वीकृत कराने एवज में 5 हजार रूपए रिश्वत लेते एंटी कर्रप्शन ब्यूरो के हाथो रंगे हाथो पकड़ाए थे. जिसके बाद विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दंतेवाड़ा ने दोषी मानते 5 साल का सश्रम कारावास और 25000 रूपए का अर्थदण्ड की सजा सुनाई थी. जिसके बाद इन्हे जेल भेज दिया गया था.

जिसके बाद पशुधन विकास विभाग के उप सचिव वाय.पी.दुपारे ने दोषी डॉ नारायण प्रसाद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.