राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

सूरजपुर

राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अजिरमा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ग्राम कसकेला जिला-सूरजपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया। कार्यक्रम अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम किये जा रहे है। रासेयो इकाई के दलनायक राहुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से स्वच्छता जागरूकता, नशामुक्ति एवं समाज में व्याप्त ज्वलंत समस्याओं के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।

साथ ही शिविरार्थियों के द्वारा पुरे गाँव में भ्रमण कर गाँव के समस्याओं का अवलोकन किया गया। ग्रामीणों को इकठ्ठा कर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इन्ही कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। खेतों से दीमक उन्मूलन के लिए प्रायोगिक रूप से शिविरार्थियों द्वारा उन्मूलन के लिए बताया गया साथ ही लोगों को नई-नई खेती के तकनीकों को बताया गया एवं नई पद्द्ति से कृषि के लाभों को बताया गया। ग्राम पंचायत भवन तथा अन्य सरकारी भवनों के आसपास वृक्षारोपण किया गया। तथा वृक्षो के महत्व को बताकर वानीकीकरण की ओर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील गुप्ता, मयंक पाठक, निखिल जायसवाल, अंकित, चित्रकांत, सुरेश, चरन, फैज़ान, लियाकत, निखिल गुप्ता, रवि बंसल, शिवम, शारदा, उदित, राहुल, संजय, लता, किरण, रूपा, संजीता, लाईबा, पायल, आयुषी, प्रियंका, शशिता आदि उपस्थित रहे।