नए साल मे युवाओ को भा रहे है,,रंगीन म्यूजिकल ग्रीटिंग

नए वर्ष के लिए शुरु  हुआ एसएमएस व ग्रीटिंग कार्डो से  संदेश देने का सिलसिला।

रंगीन म्यूजिकल ग्रीटिंग भा रहे युवाओं को।

एसएमएस से भी दे रहे प्रियजनों को संदेश ।
जषपुरनगर

 

एसएमएस के जामाने में भी ग्रीटिंग कार्ड की उपयोगिता बरकरार है। बीत रहे साल को विदा करने व आने वाले साल के स्वागत को लेकर बच्चंे बूढ़े व युवा सभी में उमंग है। न्यू इयर का बाजार भी सज गया है। प्रियजनों को उपहार देने व बधाई कार्ड भेज कर षुभकामनाएं देने की तैयारियां षुरू हो गई है। हाईटेक युग में हालांकि ग्रीटिंग कार्ड्स की मांग कुछ हद तक घटी है।
बधाई कार्ड बेचने वाले  दुकानदारों का कहना है कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीध युवाओं में ग्रीटिंग का क्रेज बरकरार है।षहरी क्षेत्र में गिफट के लिए आधुनिक चीजों का उपयोग हो रहा हैै। ग्रामीण युवा ही ज्यादातर ग्रीटिंग के ग्राहक हैं। सप्ताहभर पहले से ग्रामीण क्षेत्र के युवा ग्रीटिंग खरीदने पहुंच रहे है।
बच्चे भी नहीं पीछे
नए वर्ष का बधाई संदेष भेजने वालों में छोटे बच्चे भी पीछे नही हैं। 1 से 5  रूपए तक के आकर्षक कार्टून वाले ग्रीटिंग कार्ड खरीद कर अपने मित्रों रिष्तेदारों को भेज रहे है। ग्रीटिंग खरीदने आए आठवी के मास्टर आयुष जानु सिंह ने बताया वे प्रतिवर्ष अपने कक्षा के मित्रों को देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीदते है। इसके जरिए वे नए वर्ष उन्होने टाॅम एडं जेरी वाले ग्रीटिंग कार्ड खरीदे है जो आकर्षक है।
2 jsp 29.12.13 हर रेंज के है ग्रीटिंग कार्ड
बस स्टैड स्थित गिफट सेंटर के संचालक का कहना है कि उनके पास 1 रूपए से 250 रूपए तक के ग्रीटिंग कार्ड उपलब्ध है 250 रूपए वाले ग्रीटिंग की कलाकृति देखते ही बनती है ग्रीटिंग से निकलने वाले आवाज में हैप्पी न्यू इयर सहित अन्य षुभकामना संदेष विषेष आकर्षण का केंन्द्र हैं। इस संबंध में अषिष गुप्ता व सुरजित सिंह बताते हैं कि म्यूजिकल कार्ड हमारे मनोभावों को दोस्तांे के सामने संगीत के साथ प्रस्तुत करता है। आज के व्यस्ततम दौर में लोगों के पास पहले की तरह फुर्सत के पल नहीं है  िकवे विषेष अवसरों पर अपने रिष्तेदारों व मित्रों के पास जाकर मिल बैठकर अपनी खुषी बांटी जा सके।
एसएसमएस मचा रहा धूम
नए साल के बधाई कार्ड की बिक्री के संबध में पूछने पर कार्ड गैलरी के संचालक का कहना है कि बीते साल दो साले  ग्रीटिंग की बिक्री घट गई है। पहले न्यू इयर ग्रीटिंग 15 हजार रूपए तक का बेचते थे अब लोग एसएमएस के जरिए बधाई देना ज्यादा सस्ता सुलभ समझते हैं।
सबकी अपनी पसंद
नववर्ष के आगमन के पूर्व नगर में म्यूजिकल ग्रीटिंग की बिक्री में इजाफा हुआ है। कालेज स्टूटेंड स्कूली छात्र छात्रएं नोकरीपेषा युवाओं का एक वर्ग है जो अपने दिल की बात परिचितों व दोस्तों के बीच पहुंचाने के लिए एक अलग ही नजारियां रखता है। इन दिनों षहर का बाजार ग्रीटिंग कार्ड के विभिन्न वेराइटियों से भरा है। पर षहर के युवाओं का रूझान इन सब से हटकर स्पेषली म्यूजिकल गीटिंग की ओर देखा जा रहा है। गिप्ट संेटर के संचालक ने बताया आमतौर पर सभी ग्रीटिंग बिक रहेे है। पर खासकर युवाओं की पसंद म्यूजिकल ग्रीटिंग की और दिखाई दे रही है। युवाओं में अपने लब्जों को बयां करने का तरीका कुछ अलग ही होता है। उनकी दिली तमन्ना पूरा करने के लिए अलग अलग कंपनियों ने अपने तरीके से कार्ड डिजाइन तैयार किए है। किसी को म्यूजिकल कार्ड लुभा रहा है तो किसी को रोज गुलाब ग्रीटिंग बाजार में हर वर्ग की पसंद की ग्रीटिंग से भरे पड़े है और इन दिनों ग्रीटिंग दुकानों में चहल पहल हैं।।