मॉडल स्कूलों का संचालन होगा पब्लिक पार्टनरशिप योजना अर्न्तगत…

बलरामपुर
 जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्रेमनगर एवं विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के भंवरमाल तथा विकासखण्ड राजपुर के पतरातु के पूर्व में संचालित मॉडल स्कूलों को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा पब्लिक प्रायवेट पार्टनरषिप योजना के अंतर्गत संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
शैक्षणिक सत्र 2016-17 में नवीन मॉडल स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेष के लिए चयन करने हेतु समय-सारणी/कार्यक्रम निर्धारित की गई है। जिसमें आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 08 जून एवं प्रवेष प्रक्रिया पूर्ण करने व प्रवेष हेतु चयनित छात्रों तथा 10 प्रतिषत प्रतीक्षा सूची जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून और कक्षा प्रारंभ 16 जून को की जायेगी।
जिले के सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालयों में मॉडल स्कूलों में प्रवेष से संबंधित विज्ञापन चस्पा किया गया है। इच्छुक छात्र एवं उनके अभिभावक उक्त कार्यालयों में विज्ञापन का अवलोकन कर मॉडल स्कूल में प्रवेष से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।