मैनपाट हिन्दू सम्मलेन में प्रबल प्रताप ने पैर धोकर कराई घर वापसी…!

अम्बिकापुर (निलय त्रिपाठी) मैनपाट के कमलेश्वरपुर में धर्म जागरण समन्वय विभाग सरगुजा द्वारा विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया.. यह आयोजन कमलेश्वरपुर के माध्यमिक शाला मैदान मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को लेकर हिन्दुओ मे भारी उत्साह देखा गया.. वही हिन्दू समागम में सैकड़ो परिवार जो मतांतरण कर चुके थे उन्हें हिन्दू धर्म मे घर वापसी भी कराई जावेगी।  सम्मेलन मे स्वामी परमात्मानन्द अध्यक्ष संस्कृति बोर्ड छत्तीसगढ़, भागवत कथा वाचक बाल विदुषी बीजेया उर्मलिया, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रहे। प्रबल प्रताप ने हिन्दू धर्म मे 150 परिवारों के सदस्य जो  बरघाट, मडवासरी,  ललया के ग्रामीण जो कुछ दिनों से मतांतरण हो चुके थे, उन्हें हिदू धर्म मे पैर धोकर मूल धर्म मे वापसी कराई,  इस दौरान बड़ी संख्या मे धर्मावलम्बी उपस्थित रहे।
गौरतलब है की प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा एक अभियान चलाकर हिन्दू धर्म से मतान्तर हुए लोगो की घर वापसी कराइ जाती है.. इस अवसर पर वो लोगो के पैर धोकर घर वापसी करते है.. समागम में हुए इस कार्य से हिन्दू समुदाय के लोगो में काफी प्रसन्नता है..