मेहनत कर रहे किसान, माल कमाए कोचिया

किसान व कोचियों में ठनी, कोचियों ने बंद किये दुकान

अम्बिकापुर

छोटे किसान सब्जी व्यवसायीयों की गाढी मेंहनत से उगाई फसल को औने-पौने दाम पर जबरन खरीदने को लेकर धौरपुर में हुई बैठक में सभी छोटे किसानों द्वारा लिये गये निर्णय के बाद आज स्थानीय कंपनी बाजार में कोचियों ने विरोध करते हुये अपने दुकाने बंद कर दिया और नगर से लगे गांवोें से आये छोटे किसानों की सब्जी खरीदने से मना कर दिया। जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। सूचना पर लुण्ड्रा विधायक चिन्तामणी महाराज भी पहुंचे और व्यवसायीयों से चर्चा की। कोचिये व्यवसायियों का कहना था कि उन पर कमिषन खोरी का गलत इलजाम लगाया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी देर तक कंपनी बाजार में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। लगभग चार घंटे बाद थोक व्यवसायियों ने छोटे किसानों की सब्जी को खरीदा और नुकसान होने की बात कही।

गौरतलब है कि कंपनी बाजार में बड़े थोक व्यवसायियों व कोचियों के द्वारा बाहर से आने वाले छोटे सब्जी व्यवसायियों की सब्जियां कमीषन लेकर जबरन औने-पौने दाम में खरीद बिक्री का खेल पिछले लम्बे समय से चल रहा है। कई बार कोचिंयों की इस मनमानी की खबर अखबार की सुर्खियां भी बन चुकी है। बावजूद इसके प्रषासन ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है। रोज इन कोचियों के बीच में आने से ठगे जा रहे छोटे किसान सब्जी व्यसायियों ने अततः धौरपुर में एकजूट होकर बैठक किया और उस बैठक में इन कोचियों की मनमानी के विरूद्ध आवाज बुंलद किया गया। इस खबर की जानकारी लगते ही उसका विरोध कोचियों द्वारा किया गया और आज अपने दुकाने बंद कर दी। सब्जी व्यवसायियों व कोचियों के बीच गहमा-गहमी का माहौल बन गया। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक चिन्तामणी महाराज भी मौके पर पहुंचे और व्यवसायियों के बीच समझौता कराने की कोषिष की। लगभग चार घंटे तक कंपनी बाजार की दुकाने बंद रही इस दौरान सब्जी व्यवसायियों की भारी भीड लग गई थी। मामला बिगड़ता देख पुलिस भी कंपनी बाजार पहंुची और काफी देर तक व्यवसायियों से चर्चा की गई। लगभग चार घंटे बाद थोक व्यवसायियों ने छोटे किसानों की सब्जी को खरीदा और नुकसान होने की बात कही।