मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे बिराजपाली

रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज महासमुंद जिले के ग्राम बिराजपाली (विकासखंड बागबाहरा ) का अचानक दौरा किया। डॉ. सिंह वहां शासकीय प्राथमिक शाला में अचानक पहुंचे और बच्चों तथा शिक्षकों से पढ़ाई और बच्चों की मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता अभियान के बारे में भी ग्रामीणों और शिक्षकों से बातचीत की। मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीणों में आश्चर्य मिश्रित खुशी की लहर दौड़ गयी। डॉ. रमन सिंह ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आज पूर्वान्ह राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाऊस में तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़े में शामिल होने के बाद अधिकारियों को अचानक उन्हें सीधे हेलीपेड ले जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपेड की ओर मुड़ा। डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर में रवाना होकर अचानक ग्राम बिराजपाली पहुंचे। उन्होंने मनरेगा के तहत गांव में अपने खेत समतलीकरण में लगे ग्रामीण श्री रामलखन से भी बातचीत की।  बिराजपाली पहुंचने पर खल्लारी क्षेत्र के विधायक और ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री चुन्नीलाल साहू और स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। रमन सिंह के साथ प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, आयुक्त आदिवासी विकास एवं संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार भी उपस्थित थे।