मिट्टी का पात्र देकर इन्सानियत का पाठ पढ़ाया.. पक्षियों को गर्मी में पानी देने की अपील

अम्बिकापुर 
खुद की बेहतरी के लिए तो सभी जीते है लेकिन दूसरो की भलाई के लिए जीवन का एक क्षण भी देना सच में महान काम है..भाग दौड़ की जिन्दगी में इंसान को इन्सान के लिए फुरसत नहीं है ऐसे में भला बेजुबान जीव जंतु के बारे कौन सोचता है लेकिन अम्बिकापुर के अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद् के छात्रों ने इंसानियत की बड़ी मिशाल पेश की है..गर्मी के आते ही अपने घरो में पक्षियों के लिए पानी रखने के लिए जागरूकता अभियान छेडा है.. इन लोगो ने सड़क पर आने जाने वाले लोगो को मिट्टी के पात्र दिए और उनसे अनुरोध किया की इस पात्र में वो रोजाना अपने घरो के बाहर पाने रखे जिसे पीकर बेजुबान पक्षी अपनी प्यास बुझा सके..
बेजुबान पक्षियों का पानी पिलाने  के लिए अभाविप अम्बिकापुर  द्वारा  घडी चौक में अभियान चलाकर गर्मी में प्यासे पक्षियों के लिए  मिट्टी का पात्र का वितरण किया गया  और पक्षियों को दाना और पानी देने का आग्रह किया गया अभाविप नगर मंत्री उपेन्द्र यादव ने  कहा की  गर्मी का मौसम में बेजुबान जीव जन्तु को बहुत समस्या होती है हमने आम लोगो  दिए गए पात्र में अपने घरों में पानी व दाना रखने का अपील की है इस कार्यक्रम में  रोहित  सत्यम तिवारी प्रीतेश कुणाल अमित महेश्वेर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
फटाफट न्यूज भी आप सभी पाठको से अनुरोध करता है की गर्मियों में अपने घरो के बाहर पक्षियों के लिए पानी रख कर उनकी जान बचाए