महिलाओं से संबंधित कानून विषय पर हुई कार्यशाला

महिलाएं रह सकें घरेलू हिंसा से सुरक्षित

अम्बिकापुर

जिला पंचायत सभागृह में सोमवार को पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोगए जिला एवं जनपद पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में महिलाओं से संबंधित कानून विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, राज्य महिला आयोग के सचिव रामजतन कुशवाहा, कौशल्या पांडेय, शकुन्तला पाण्डेय सहित सभी जनपद पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे। राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर के तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित लोगों को महिलाओ से संबंधित कानून के बारे में बताते हुये महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षित रखने एवं उनके अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान महिलाओं से संबंधित विविध अपराधों के बारे में बताते हुये भरण पोषण व दूसरी शादी के दौरान अधिकारों के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह था कि सभी जनपद पंचायत व जिले के प्रतिनिधियों के माध्यम से जिले की महिलाओं को उनके हक व उनके लिये बनाये कानून की जानकारी सुगमता से उनके तक पहुंच सकेए ताकि महिलाएं खासतौर पर घरेलू हिंसा से सुरक्षित रह सकें व अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकें।