भवन के अभाव में नवीन शासकीस आईटीआई का भविष्य अधर में

  • व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को भवन दिया गया शासकीय आईटीआई को भवन के लिए टालमटोल

अम्बिकापुर ( उदयपुर से क्रांति रावत )

राज्य शासन द्वारा माह मार्च में प्रस्तुत बजट में ब्लाॅक मुख्यालय उदयपुर को नवीन आईटीआई की सौगात दी थी। नवीन आईटीआई के घोषणा के बाद समुचे ब्लाॅक के लोगों में हर्ष का माहौल था। लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आश्वस्त नजर आ रहे थे । प्रशासनिक लापरवाही से इनके सपनों को ग्रहण सा लगता नजर आ रहा है।

नवीन आईटीआई के संस्था प्रमुख शब्बीर आलम ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती ऋतु सेन द्वारा 18 मई 2016 को पुराना तहसील भवन को आबंटित कर दिया गया था। जून के प्रथम सप्ताह में भवन अधिग्रहण का आदेश भी जारी हो गया परंतु स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और उक्त भवन को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के लिए आबंटित कर दिया। हद तो तब हो गयी जब अधिकारियों ने अदानी के आईटीआई हेतु बाल श्रमिक आश्रम भवन को आबंटित कर दिया गया और वहां का उद्घाटन भी उच्चाधिकरियों द्वारा किया जा चुका है। परंतु अब तक नवीन शासकीय आई टी आई के भवन हेतु टाल मटोल किया जा रहा है। पुराना तहसील भवन के अतिरिक्त कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन को भी आईटीआई हेतु दिखाया गया उस पर भी आईटीआई वाले तैयार हो गये। यहां भी भवन के लिए अड़ंगा लगा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वहां बताया गया कि उक्त भवन को माॅडल स्कूल संचालन के लिए दिया गया है। अभी तक आईटीआई के अधिकारियों को हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर छ.ग. के पत्र का भी कोई प्रभाव इन अधिकारियों पर नहीं पड़ा है। दर्जनों बार तहसील और जनपद का चक्कर लगाकर आईटीआई के लोग भी त्रस्त हो चुके है। उनका कहना है कि कोई भी अधिकारी साफ साफ जवाब ना तो जवाब देते है और ना ही लिखकर देते की हम शासकीय भवन उपलब्ध करा पायेंगे या नही।