बुद्ध और स्वामी दयानंद सरस्वती को पढ सकेंगे सरगुजा विवि. के छात्र..!

@Deshdeepakgupta

अम्बिकापुर सरगुजा विश्व विद्द्यालय ने छात्रो के लिए कुछ नये पाठ्यक्रम शुरू किये जाने की पहल की है.. जिसमे बीएएलएलबी, बीबीएएलएलबी, बीएबीएड के कोर्स शुर करने जा रही है.. इतना ही नहीं विश्व विद्द्यालय ने दो बड़े ही दिलचस्प कोर्स शुर करने की बात कही है जिसमे बुद्धिस्थ स्टडी एंड फिलोसपी और युजीसी से स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर कोर्स ब्रीड कर छात्राओं को पढ़ाने की तैयारी की जा रही है.. जाहिर है की इन दो दिलचस्प विषयो के अध्यन से सरगुजा के छात्र एक नई दिशा में जा सकेंगे.. बहरहाल विश्व विद्द्यालय के कुलपति रोहणी प्रसाद की पहल अनूठी जरूर हो सकती है.. लेकिन अगर उनकी इस सोच का परिपालन ढंग से हुआ तो निश्चित ही आदिवासी अंचल के छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ जीवन के बेहतर क्रियान्वयन की शिक्षा भी मिल सकेगी..

सरगुजा विश्व विद्द्यालय के कुलपति रोहणी प्रसाद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए उक्त जानकारी दी और यह भी बताया की विश्व विद्द्यालय भवन के का काम टेक्नीकल डिपार्टमेंट में है और वहां से 12 जनवरी तक क्लियरेंस मिलने की उम्मीद है.. जिसके बाद ग्लोबल टेंडर के माध्यम से यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरु कर दिया जाएगा.. सरगुजा के छात्र छात्राओ के लिए एक और अच्छी खबर यह है की सरगुजा विश्व विद्द्यालय को 117 रिक्त पदों के लिए शासन से स्वीकृती मिल गई है और जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.. स्वीकृत पदों में 16 प्राध्यापक इंजीनियरिंग कालेज और 17 प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक यूटीडी में व बाकी के बचे पदों पर टेक्नीकल व नान टेक्नीकल स्टाफ की भर्ती की जायेगी..