बिजली की मांग को लेकर नेहरू नगर वासिओ ने परसाभाठा  चौक में किया चक्काजाम 

कोरबा
कोरबा में बालकोनगर के नेहरु नगर में  बिजली की मांग को लेकर परसाभाठा चौक नेहरु नगरवासियो ने सुबह 6 बजे से सडक में बैठकर चक्काजाम कर दिया हैं । पिछले 20 सालो से बिजली की मांग कर रहे नेहरु नगरवासियो का आक्रोश फूट पडा और सडको में आ गये । प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर रहे प्रद्रशनकारियो में पुरुषो के साथ बडी संख्या में महिला भी शामिल हैं । हम आपको बता दे कि बालको द्वारा  नेहरु नगर को गोद लिया गया.. बालको भले ही अपनी बिजली दूसरे राज्यो में बेच रही हैंunnamed (21) लेकिन महज कुछ कदमो में बसे नेहरु नगर में बिजली नही हैं.. नगरवासी विधुत वितरण कंपनी में बिजली कनेक्शन के लिये लाखो रुपये भले ही जमा कर दिऐ गये हैं.. बावजूद इसके आज भी बिजली नहीं मिल पायी हैं । इधर कोरबा कलेक्टर मुख्यमंत्री  शहरी विधुतिकरण योजना के लिये एक करोड 28 लाख का योजना को स्वीक्ति दे दी गई हैं । प्रद्रशनकारी ने चेतावनी दी हैं जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक चक्काजाम जारी रहेगा । प्रशासन इस मामले में कितना संजिदा हैं इस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि सुबह 6 बजे से चक्काजाम शुरु किया गया और एस डी एम महोदय 6घंटे बाद मौके पर पहुचकर कर लोगो के जख्म में मरहम लगाने का काम शुरु किया गया ।