फोर लेन के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा वितरण के लिए तिथियां निर्धारित

महासमुंद 

कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय राज मार्ग-53 के फोर लेन के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा वितरण करने के निर्देश संबंधित एस.डी.एम को दिए है। उन्होंने आज शाम जिला कार्यालय में बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सरायपाली अनुविभाग के 471 किसानों को 22 करोड 89 लाख रूपए का मुआवजा वितरण किया जाएगा। इसी तरह पिथौरा अनुविभाग में 06 करोड़ 43 लाख 88 हजार रूपए, महासमुन्द अनुविभाग मंे 65 किसानों को लगभग 03 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि चेक के माध्यम से वितरित की जाएगी।
    

कलेक्टर ने बताया कि किसानों एवं नागरिकों की सुविधा के लिए झलप में कैम्प आयोजित कर 24 जुलाई को, सरायपाली में 25 जुलाई, बसना में 26 जुलाई एवं सांकरा मेें 28 जुलाई कोे मुआवजा राशि वितरित की जाएगी। इसके लिए किसानों को ऋण पुस्तिका फोटो युक्त परिचय पत्र एवं पटवारी द्वारा दिया गया दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।