फूलवारी केन्द्रों के संचालन हेतु 10 लाख रूपए स्वीकृत

एकीकृत कार्य योजना
अम्बिकापुर 03 जनवरी 2014
एकीकृत कार्ययोजना के तहत सरगुजा कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना द्वारा लखनपुर विकासखण्ड मंे संचालित 20  फूलवारी केन्द्रों में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को कुपोषण से मुक्ति के लिए फूलवारी केन्द्रों के संचालन हेतु 50-50 हजार रूपए के मान से कुल 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए क्रियान्वयन एजंेसी का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत को सौंपा गया है।
कलेक्टर कार्यालय जारी आदेशानुसार लखनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत फूलवारी केन्द्र खालपारा-गणेशपुर, ठाकुरपारा-गणेशपुर, घोघरापारा तुरगा, कंवरपारा कुन्नी, माझापारा केनापारा, देवीटिकरा अमलभिट्टी, शिकारीपारा बेलदगी, कंवरपारा लिपंगी, राजाकटेल माजा, घुटरीपारा करई,  सरनापारा अमगसी, हरदीपारा अमगसी, मझवारपारा कोसंगा, तराईडांड़ कटिन्दा, खासपारा लोसंगी, खासपारा सिंगीटाना, करईपारा अरगोती, खासपारा जिबलिया एवं खैरडांड़-जिबलिया के संचालन हेतु 50-50 हजार के मान से राशि स्वीकृत की गई है।  कलेक्टर ने राशि के उपयोग में छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियम 2002 का पालन करते हुए निर्देशानुसार कार्य सम्पन्न करने कहा है।