फिर कट गई एक महिला की चोटी…पढ़े आधी हकीकत आधा फ़साना…

  • महिला हुई बेहोश… परिजनों ने लिया झाड़-फूंक का सहारा 
  • स्वास्थ्य अधिकारी ने मामला मनोवैज्ञानिक करार दिया
बतौली ( निलय त्रिपाठी ) बतौली क्षेत्र के नकना पंचायत में रविवार को एक महिला के चोटी काटे जाने का मामला प्रकाश में आया। परिजनों के मुताबिक शनिवार देर रात ग्यारह बजे एक बाल काटने वाले कीड़े के द्वारा बाल काटे जाने के बाद महिला पूरी रात बेहोश रही। उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया है।उधर चिकित्सक ने एक सिरे से मामले को फर्जी बताया है ।उन्होंने कहा है कि पूरा मामला मनोवैज्ञानिक है ।इसमें किसी तरह के कीड़े द्वारा चोटी काटे जाने का मामला स्पष्ट नहीं है ।
मामला बतौली से सीतापुर रोड की ओर नकना पंचायत का है ।नकना निवासी सोमारी पति धनेश्वर गोंड के चोटी कट जाने का मामला बतौली क्षेत्र में काफी चर्चा में है ।इस संबंध में पीड़िता के पति धनेश्वर ने बताया कि शनिवार रात ग्यारह बजे अचानक  उसकी पत्नी चिल्लाने लगी। पास जाकर देखा तो उसकी चोटी कटी हुई थी और वह एक कीड़े के द्वारा चोटी काटे जाने के संबंध में बता रही थी। जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। पीड़िता के पति धनेश्वर के मुताबिक सुबह छह बजे तक महिला बेहोश रही ।सुबह संजीवनी एक्सप्रेस सेवा को फोन कर सूचना दी गई थी ।लेकिन बतौली और सीतापुर की संजीवनी सेवा नहीं मिल पाई ।बतौली की संजीवनी सेवा पिछले दो दिनों से फिर बंद है ।काफी मशक्कत के बाद रविवार को दोपहर बारह बजे निजी वाहन से नकना पंचायत के सरपंच और आम जनों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया था। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश भारत में महिला की प्राथमिक जांच की और उसे फिलहाल स्वास्थ्य लाभ दिया गया है।  फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। धीरे-धीरे वह बातचीत भी करने लगी है।चोटी काटे जाने का मामला क्षेत्र में प्रकाश में आने के बाद काफी चर्चा शुरु हो गई है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में  महिला को देखने लोगों का रविवार पूरे दिन तांता लगा रहा ।लोग अचरज में पड़कर महिला को देखने आते रहे ।