पढ़े नक्सली बनकर सरपंच से वसूली करने वाले को पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार

लेह्वी वसूली करने वाला फर्जी नक्सली गिरफ्तार

 

अम्बिकापुर

 

सरपंच से निर्माण कार्य के एवज में लेह्वी वसूली करने वाले फर्जी नक्सली को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल फोन पर नक्सली बनकर छेरमुंडा के सरपंच से निर्माण कार्य के बदले पैसो की मनाग कर रहा था..जिसके बाद सरपंच की शिकायत पर थाना धौरपुर और साइबर सेल ने आरोपी पकड़ कर मामले का पर्दाफास किया है..

दरअसल थाना धौरपुर जिला सरगुजा के ग्राम पंचायत छेरमुण्डा के सरपंच सम्पत राम पावले को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को नक्सली कमाण्डर बताते हुए सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में किये गये कार्यो में सरपंच द्वारा 60 लाख रूपये कमाये हो उसका 5 प्रतिषत निकाल कर रखना हम लोग आ कर ले जाएंगे नहीं तो जान से मार देंगे कहकर धमकी दिया गया था। जिसके रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देष पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा थाना धौरपुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम को प्रकरण में जांच खुलाषा हेतु निर्देषित किया गया था। जो अति. पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर के मार्गदर्षन में गठित टीम द्वारा स्वयं को नक्सली बताने वाले आरोपी की पतातलाष किया गया, प्रकरण का आरोपी अजय यादव आ. चन्द्रदेव यादव उम्र 24 वर्ष सा. रामचन्दरपुर थाना अंतर्गत ग्राम निलकंठपुर का होना पाया गया जो पूर्व में ग्राम छिरमुण्डा में ग्राम पंचायत द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में सुपरवाईजर का काम करता था जो वर्तमान् में रामचन्दरपुर में रह रहा है उसके द्वारा नक्सली बनकर सरपंच से पैसे की मांग की गई..

 

सूचना पर सायबर सेल एवं थाना धौरपुर की संयुक्त टीम के द्वारा रामचन्दरपुर थाना अंतर्गत ग्राम निलकंठपुर में जाकर फर्जी नक्सली बनकर धमकी देने वाले अजय यादव से पूछताछ किया गया जिसके द्वारा सरपंच को नक्सली बनकर पैसा की मांग करना एवं न देने की स्थिति में जान से मार देने की बात कहना स्वीकार करने पर आरोपी से धमकी हेतु उपयोग में लाये गये मोबाईल जप्त किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

थाना धौरपुर से थाना प्रभारी चितरंजन साहू आर. रामाषंकर यादव आर. कसिमुद्दीन अंसारी, हरिकिषुन एवं सायबर सेल से प्रभारी धरम नारायण तिवारी, आर. अंषुल शर्मा, कुन्दन सिंह राजपुत, विरेन्द्र पैकरा एवं महिला आर. स्मिता रागिनी सक्रिय रहे।