पत्रकारिता विश्वविद्यालय के परीक्षा नतीजे घोषित : नये सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू

रायपुर, 30 मई 2014

राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा परिणाम आज यहां घोषित कर दिए गए। इनमें एम.जे. (मॉस कम्युनिकेशन), एम.ए. (विज्ञापन एवं जनसम्पर्क), एम.एस-सी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एम.बी.ए. (मीडिया मैनेजमेंट), एम.एस.डब्ल्यू. और बी.जे.एम.सी. आदि परीक्षाओं के नतीजे शामिल हैं। ये परीक्षाएं 13 मई 2014 को सम्पन्न हुई थी। घोषित परीक्षा परिणाम और नये सत्र में विश्वविद्यालय में दाखिले के नियम आदि की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटकेटीयूजेएमडॉटएसीडॉटइन (www.ktujm.ac.inपर भी प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष नवाचार योजना के तहत प्रवेश के लिए तीन महत्वपूर्ण प्रयोग किए जा रहे हैं, जिनमें निःशुल्क आवेदन, ऑन द स्पॉट प्रवेश और विशेषज्ञ परामर्श शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों से टेलीफोन नम्बर 0771.2779201 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। विश्वविद्यालय का टेलीफेक्स नम्बर 0771.2779210 है।