नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इन्शुरेंस फील्ड वर्कस ऑफ़ इंडिया ने अनाथ बच्चो संग मनाई हीरक जयंती

अम्बिकापुर 

दिनांक 19/01/2017 को नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इन्शुरेंस फील्ड वर्कस ऑफ़ इंडिया की 60 वीं वर्षगाठ हीरक जयन्ती के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में विकास अधिकारी वर्ग ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। हीरक जयंती के दिन सभी विकास अधिकारीयो ने एक संगोष्ठी की, और कार्यालय में सभी को मिस्त्ठान वितरण किया गया। इसके उपरांत सभी विकास अधिकारी मात्रछाया अनाथालय और वनवासी छात्रावास में जाकर वहा मिठाई और फल वितरण के साथ वहा छात्राऔ के खेलने के लिए एक कैरम बोर्ड उपहार स्वरुप दिया।

गौरतलब है की इस फेडरसन के द्वारा पहली बार अनाथ बच्चो का सहयोग कर जयंती मनाई गई जिससे समाज में जन्म दिन व अन्य शुभ अवसरों पर फिजूल खर्च ना कर के अनाथ और गरीब बच्चो की मदद करने का सन्देश दिया गया जो सही मायनों में एक समाज सेवा है, फेडरसन के इस प्रयास से सभी वर्ग और समुदाय को इस तरह से आयोजन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए वही फेडरसन के एक सदस्य ने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा की वो पहली बार इन बच्चो के बीच में थे और उनकी मदद करने के बाद उन्हें खुद में अच्छा अनुभव हुआ जिसके बाद अब वो अपने हर कार्यक्रम या जन्म दिन को इन बच्चो की सहायता कर के मनाने का मन बना रहे है।