धारा 151 में नहीं मिली उपेन्द्र पाण्डेय को जमानत..

जिला प्रशासन भाजपा की एजेंट-दानिस

एबीवीपी और और जोगी खेमे के झगडे का मामला

 

अम्बिकापुर

 

शनिवार की रात अम्बिकापुर गांधीनगर में मिश्रा होटल के पास हुए विवाद में अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद् के नेता उपेन्द्र यादव के साथ हुई मारपीट की घटना में..जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के छात्र नेता व पीजी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय सहित पांच अन्य साथियों पर मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने उपेन्द्र पाण्डेय सहित दो अन्य साथियो को गिरफ्तार कर लिया था..और उन पर लगी धारा 151 की जमानत आज एसडीएम कोर्ट अम्बिकापुर से होनी थी लेकीन अंबिकापुर एसडीएम ने उपेन्द्र पाण्डेय सहित दो अन्य आरोपियों को जमानत नहीं दी जिसके बाद एसडीएम कार्यालय के सामने माहौल गर्म हो गया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओ की भीड़ वहा जमा हो गई और पार्टी के जिलाध्यक्ष दानिश रफीक के साथ उनके कार्यकर्ता और आरोपियों के परिजन सभी धरने पर बैठ गए। वही उपेन्द्र पाण्डेय पर धारा 188 पुतला दहन के मामले में कोतवाली पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया लेकिन वहा से भी उपेन्द्र पाण्डेय को जमानत नहीं मिल सकी और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

 

इस दौरान दानिस रफीक ने जिला प्रशासन को भाजपा का एजेंट बताते हुए आरोप लगाए है की जमानत के लिए पट्टा होने के बाद भी 151 में जमानत नहीं दी गई है साथ ही जिस छात्र नेता उपेन्द्र यादव की शिकायत पर यह कार्यवाही हुई है उस पर खुद 384 का मामला दर्ज है लेकिन महीनो बीत जाने के बाद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी करने में सक्षम नहीं है इससे यही प्रतीत होता है की जिला प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है.. बहरहाल उपेन्द्र पाण्डेय की जमानत ना देने के बाद जनता कांग्रेस जोगी ने प्रशासन से यह मांग की है उपेन्द्र यादव पर कोतवाली में दर्ज 384 के मामले में अगर जल्द उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा..फिलहाल इस मामले में प्रशासन द्वारा कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद जोगी कार्यकर्ता धरना समाप्त कर चुके है..इस दौरान जनता कांग्रेस छतीसगढ़ की पूरी टीम जहा धरने पर बैठी हुई थी वही माहौल को शांत कारने एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, सीएसपी आर एन यादव, डीएसपी पुष्पेन्द्र सिंह, मणिशंकर चंद्रा, गांधीनगर टी आई सुरेश भगत, कोतवाली टी आई नरेश चौहान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

 

https://fatafatnews.com/2017/05/07/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A4%A6%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%85/