दोस्त के एकाउंट से खरीदा 22 हजार का मोबाइल और फिर ओएलएक्स पर बेच भी दिया

कमरे में सोते समय दिया वारदात को अंजाम , आरोपी पुलिस हिरासत में

 

अम्बिकापुर

अंबिकापुर के कोतवाली थाने में ठगी का एक अजीब मामला सामने आया है..यहाँ एक दोस्त के घर मेहमान बन कर गए दोस्त ने अपने मित्र को रात में सोता हुआ देख उसके मोबाइल फोन और एटीएम के सहारे 22 हजार रुपये की आनलाइन शापिंग कर ली..और शापिंग के दौरान खरीदे गए मोबाइल की डिलेवरी के लिए पता अपने घर का दिया और मोबाइल मिलने के बाद बड़े ही शातिराना अंदाजा में उस मोबाइल को ओएलएक्स पर बेच भी दिया..गौरतलब है की प्रेरक देशमुख ने अपने खाते से 22 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा होने की ऍफ़ आई आर कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी..जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की तफ्तीश शुरू की और आरोपी दोस्त वरुण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है की भिलाई-दुर्ग में रह कर पढ़ाई करने वाले अपने मित्र वरुण मिश्रा से मिलने प्रेरक देशमुख कुछ दिनों पहले गया हुआ था। और रात में उसी के रूम में दोनों सो गए थे तभी प्रेरक को सोया पाकर वरुण ने उसका मोबाइल और एटीम निकाल लिया और प्रेरक ने एटीएम् से आनलाइन मोबाइल खरीदा और मोबाइल की डिलीवरी के लिए अपने घर का पता दिया वही कुछ दिनों बाद मोबाइल मिलते ही उसे वरुण ने ओ एल एक्स पर बेच भी दिया ताकी वो पकड़ा न अजय लेकिन दुर्ग से वापस आते ही प्रेरक को पता चला की उसके एकाउंट से 22 हजार रुपये गायब है जिसकी शिकायत प्रेरक ने कोतवाली थाने में की लिहाजा साइबर सेल की चतुरता के सामने वरुण की होशियारी काम नही आई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।