देखें वीडियो : जब आफिस से पैदल निकले ASP और रास्ते में बाइक पर लेटे थे मनचले..!

अंबिकापुर पुलिस के इस अधिकारी की संजीदगी तो देखिये.. साहब आज पैदल अपने कार्यालय से टहलते हुए निकले और तभी रास्ते में उनकी नजर कुछ मनचलों पर पडी.. दरअसल साहब वर्दी में नहीं थे, लिहाजा मनचले युवक उन्हें पहचान नही पाए और शहर के मध्य स्थित व्यस्ततम स्थान घड़ी चौक में बेख़ौफ़ अपनी बाइक के ऊपर लेटे हुए थे.. और उसी दौरान अंबिकापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पैदल वहां से गुजर रहे थे.. फिर क्या था साहब ने इन मनचलों के क्लास लगा दी.. उन्होंने युवकों के लाइसेंस सहित इस तरह लेटे होने का कारण पूछते हुए समझाईस दी और दोबारा ऐसा ना करने की सलाह दी..

दरसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का वाहन गांधी स्टेडियम के सामने ही खडा हुआ था लिहाजा वो अपने कार्यालय से वाहन तक जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे.. बहरहाल मनचलों द्वारा इस तरह की अव्यावहारिक हरकतों को अंजाम देना कोई नया नहीं है.. यह अक्सर शहर के कई इलाको में देखा जाता है.. आम लोग विवाद में ना पड़ने के डर से कुछ बोलते नहीं.. और लगभग जिम्मेदार लोग भी इस ओर से अपनी नजरे फेरे रहते है.. नतीजन शहर का माहौल.. पाश्चात्य सभ्यता की गिरफ्त में तेजी से जकड़ा जा रहा है.. लेकिन जिस तरह आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने पैदल निकल कर इन युवकों को समझाईस दी है अगर सभी अधिकारी और समाज के जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान देंगे तो शहर के माहौल को सुधारने में सार्थक पहल हो सकेगी..

देखिये वीडियो-

https://youtu.be/qUX9lroHA0g