दीनदयाल उपाध्याय प्रषिक्षण महाअभियान की संभागीय कार्यषाला की योजना पर हुई चर्चा

अम्बिकापुर
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय संकल्प भवन अम्बिकापुर में आज सरगुजा संभाग की आवष्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रषिक्षण महाअभियान 2015 की संभागीय कार्यषाला की योजना पर विचार विमर्ष हुआ। प्रदेष उपाध्यक्ष मेजर अनिल सिंह की अध्यक्षता एवं रामसेवक पैकरा, गृह मंत्री, मा. भैयालाल राजवाडे श्रम मंत्री की उपस्थिति में सरगुजा संभाग के सभी जिलों से आये हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संभागीय संगठन मंत्री बिधान चन्द्र कर ने मार्गदर्षन किया। आगामी संभागीय कार्यषाला दिनांक 19, 20, अगस्त 2015 के लिए विभिन्न निर्णय लिए गये।
मा. बिधान चन्द्र कर जी के द्वारा संभागीय प्रषिक्षक कार्यषाला की सम्पूर्ण योजना का विस्तृत विवरण कार्यकर्ताओं के सामने दिया गया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं प्रक्रियाओं के लिए निर्देषित किया। विचार विमर्ष उपरान्त बैठक में तय हुआ कि आगामी 19, 20 अगस्त को ’साधू राम सेवा कुंज’ सूरजपुर में आयोजित होगी। इस कार्यषाला में मण्डल प्रषिक्षण वर्ग एवं जिला प्रषिक्षण वर्ग हेतु विषय वक्ताओं का प्रषिक्षण होगा। कार्यषाला की व्यवस्था संबधी समस्त तैयारियों के लिए समितियों का गठन हुआ, जिसके प्रभारी मा. रामसेवक पैंकरा जी होंगे। संभागीय कार्यषाला से पूर्व 10, 11, 12 अगस्त को संभाग के सभी 58 मण्डलों में आगामी मण्डल प्रषिक्षण वर्ग की दृष्टि से तैयारी बैठक आयोजित होगी। जिला प्रषिक्षण षिविर की तैयारियों के लिए मा. संभागीय संगठन मंत्री बिधान चन्द्र कर जी एवं संभाग टोली का प्रवास जिलों में होगा।