ट्रैफिक लाईट में आया बड़ा फाल्ट, सप्ताह भर से बंद..

दिल्ली के इंजीनियर बनायेंगे ट्रैफिक लाईट

अम्बिकापुर

देश दीपक “सचिन”

शहर की ट्रैफिक लाईट पिछले सप्ताह भर से बंद होने के कारण शहर के चौक चौराहों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के मुख्य चौराहे गांधी चौक में लगी ट्रैफिक लाईट पिछले सप्ताह भर से बंद है और इस लाईट के बाद होने से चौराहे में खड़े यातायात कर्मियों के लिए भी यातायात सम्हालना मुसीबत बना हुआ है वही आने जाने वाले लोगो को भी मुसीबत हो रही है। गौरतलब है की शहर में ये ट्रैफिक लेते अदानी प्रबंधन के सहयोग से सरगुजा पुलिस ने लगवाई थी और इसके शुभारम्भ के बाद आये दिन ट्रैफिक लाईट अलग अलग कारणों से बंद हो जाती थी जिसे सरगुजा पुलिस द्वारा लोकल टेक्नीशियन के सहयोग से सुधरवाया जाता था लेकिन इस बार सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी ट्रैफिक लेत नहीं सुधर सकी है। यातायात पुलिस के मुताबिक़ इस बार ट्रैफिक लाईट में कोई बड़ा फाल्ट है इस वजह से लोकल टेक्नीशियन उसे नहीं सुधार पा रहा है इसके लिए दिल्ली के इंजीनियर से सरगुजा पुलिस ने बात की है। लेकिन क्योकि लाईट अदानी ने लगवाई है इसलिए बड़े फलत को सुधरवाने के लिए सरगुजा पुलिस ने अदानी प्रबंधन को पत्र लिखा है।

भारद्वाज सिंह यातायत प्रभारी अम्बिकापुर

इस सम्बन्ध में यातायत प्रभारी भरद्वाज सिंह ने बताया की वायरिंग में फाल्ट होने पर हम लोग लोकल टेक्नीशियन से इसे सुधारवा लेते थे लेकिन इस बार कोई अंदरुनी फाल्ट आ गया है जिसके लिए दिल्ली से एक्सपर्ट बुलाना होगा लिहाजा सरगुजा एसपी ने अदानी प्रबंधन को ट्रैफिक लाईट सुधरवाने के लिए पत्र लिखा है।