जेल से छूट कर फिर से ब्राउन शुगर का धंधा करने वाला आरोपी और एक महिला गिरफ्तार

अम्बिकापुर 

अम्बिकापुर पुलिस ने रविवार को ब्रााउन तस्करी के दो मामलो का भंडाफोड कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जिनसे 5 लाख से अधिक की ब्रााउन शुगर भी जप्त की की गई है। गौरतलब है अलग अलग दो मामलो मे पकडे गए आरोपियो मे एक महिला भी शामिल है, जो लंबे अर्से से ब्रााउन सुगर के काले कारोबार मे लिप्त है। गौरतलब है कि ब्राउन शुगर के खिलाफ की गई कारवाही अम्बिकापुर की कोतवाली ,गांधीनगर और क्राईम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त रुप से की है। जिसका खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने किया है।

Untitled_0053 023 (1)Untitled_0053 010युवाओ की जिंदगी मे जहर घोलकर उनको बेकाबिल बनाने वाले मादक प्रदार्थ ब्रााउन शुगर को अम्बिकापुर और जिले मे खपाने वालो का तादाद बढ गई, लेकिन ऐसा नही है कि इसके आरोपी पकडे नही गए है, पकडे भी गए है जेल की हवा भी खा चुके है, लेकिन हैरत की बात है कि जेल से छूटने के बाद भी ये फिर से इसी घंधे मे लग जाते है। और रविवार को अम्बिकापुर की कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी राजू पाण्डेय को 3 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 16 ग्राम ब्रााउनसुगर के साथ ब्राहृ मंदिर से पास उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वो ग्राहक की तलाश मे था।

Untitled_0053 020

 

 

पकडा गया आरोपी राजू पाण्डेय कुछ ही दिनो पहले ही हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद जेल से छूट कर बाहर आया था। और फिर से उसने ये धंधा शुरु कर दिया था। वही रविवार को ही आरोपी राजू की निशानदेही पर क्राईम ब्राांच और गांधीनगर पुलिस ने ब्रााउन शुगर के काले कारोबार करने वाले दूसरे मामले का खुलासा किया। जिसमे पुलिस ने एक अधेड महिला तारा बाई को 2 लाख 40 हजार कीमत के 12 ग्राम ब्रााउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जो साई मंदिर के पास पुलिस के द्वारा बिखाए जाल मे उस वक्त फंस गई, जब ताराबाई पुलिस के द्वारा भेजे मुखबिर को ही ब्रााउन शुगर डिलेवर करने साई मंदिर के पास पंहुच गई।

 

झारखंड और उडीसा जैसे राज्यो से आने वाली ब्रााउन सुगर को अम्बिकापुर और जिले के अन्य हिस्सो मे खपाने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस समय समय पर कारवाही कर गिरफ्तारी तो करती है। लेकिन जरुरी है प्रदेश के बाहर बैठे उन सरगनाओ के खिलाफ कारवाही करने की,, जो छत्तीसगढ और सरगुजा को नशे का सामान खपत करने के लिए बाजार समझ बैठे है। नही तो फिर इस कारोबार पर लगाम लगाना मुश्किल ही नही नामुमकिन भी है।