जी एल चर्च के पादरी के खिलाफ लामबंद हुए लोग, कलेक्टर से लगाई गुहार

  • जी एल चर्च प्रबंधन पर अनियमितताओं का आरोप
  • चर्च के अनुयायीयो ने कलेक्टर से की शिकायत
  • वर्षो से पदस्थ है पादरी..बिशप भी नहीं करते कार्यवाही

 

अम्बिकापुर

 

गुरुवार को बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुचे और उनकी आस्था का केंद्र जी एल चर्च में अनियमितताओं की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही ना किये जाने पर ज्ञापन सौंप कर हस्तक्षेप करते हुए चर्च की व्यवस्थाओं को सुधरने की मांग की है। काफी दिनों से चल रहे इस विवाद में चर्च के पादरी विनोद लकडा पर अनियमितता का आरोप है। साथ ही बिशप को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही ना किये जाने से लोग परेशान है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक़ अंबिकापुर जी एल चर्च में वर्षो से एक ही पादरी पदस्थ है जबकी चर्च के बाइलाज के अनुसार समय सीमा में उनका स्थानातरण हो जाना चाहिए लेकिन यहाँ पदस्थ पादरी विनोद लकडा का कहना है के चर्च उनकी जागीर है वो जो चाहेंगे करेंगे। लिहाजा इन सब बातो से इस चर्च पर आस्था रखने वाले लोग व्यथित है। और बताते है की बात सिर्फ इनके मनमानी की ही नहीं है चर्च के फंड में वित्तीय अनियमिताओ का भी मामला है इस सम्बन्ध में सरगुजा कलेक्टर ने पूर्व में भी एक प्रतिवेदन भेज कर जांच रिपोर्ट माँगी गई थी जिस जांच रिपोर्ट में जी एल चर्च में गड़बडिया सामने आई थे लेकिन उसके बावजूद भी बिशप द्वारा इन पर ना तो कोई कार्यवाही की गई और ना ही यहाँ पदस्थ पादरी का स्थानांतरण किया गया है। इन लोगो ने यह भी बताया की इसकी शिकायत कई बार बिशप से के एगी है लेकिन वो भी इस मामले में कुछ नहीं करते है। धार्मिक स्थल में हो रहे इस गड़बड़ झाले को बंद करने लोग कलेक्टर से से गुहार लगा रहे है की शायद अब वो ही इन लोगो को न्याय दिला सकते है। बड़ी सख्या में मसीही समाज के महिला और पुरुष एकत्र होकर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है इन लोगो का साफ़ कहना है की चर्च का बाइलाज है और सुके अनुसार ही चर्च का सञ्चालन किया जाना चाहिए लेकिन अंबिकापुर जी एल चर्च में एसा नहीं हो रहां है चर्च बाइलाज के मुताबिक नहीं बल्की पादरी विनोद लकड़ा के मुताबिक चलाया जा रहा है।