जहरीली गैस से मृत पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग – खुंटे

रायपुर 13 सितंबर 2014
प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पी.आर. खुंटे ने कहा है कि कवर्धा जिले के अंतर्गत ग्राम राजा नवागांव के कुएं लगी खराब मोटर को सुधारने के लिये कुआं में उतरे चार लोगो की जहरीली गैस की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक पुलिस विभाग से भी है जो कुएं में फंसे लोगो को बचाने के लिए उतरा था। लाषो को निकालने के लिये भिलाई स्टील प्लांट से रेस्क्यू टीम बुलाया गया तब कहीं जाकर लाषों को कुआं से बाहर निकाला गया।

राजा नवागांव में रहने वाले खेमू पटेल गरीब (मरार) समुदाय का था। 50 का पुराना कुआं से पानी निकाल कर घर निस्तारी कर बाड़ी में सागभाजी बोकर अपना परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार के मुखिया लोगो के मौत के बाद उनके परिवार में मातम की स्थिति निर्मित हो गया। आने वाले समय में घर परिवार का खर्च कहां से पूरा होगा, इस बात की पीडि़त परिवारों को चिन्ता सता रहा है। ऐसी परिस्थिति में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पी.आर. खुंटे ने राज्य शासन से मांग की है कि मृतकों की दाह संस्कार हेतु राष्ट्रीय आकस्मिक दृर्घटना के षिकार पीडि़त प्रत्येक परिवारों को 5-5 लाख रूपयें मुख्यमंत्री सहायता कोष राहत राषि दिया जायें एवं मृत आत्माओं की शांति एवं पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।