जंगली सुअर के शिकारियो को वन विभाग नें पकडा

अम्बिकापुर

वन परिक्षेत्र में आज वन विभाग की टीम नें जंगली सुअर का शिकार करने वाले ग्रामीणो के एक गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है… वन विभाग के अधिकारियो के मुताबिक मुखबिर से वन विभाग को सूचना मिली थी,, कि अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र में आने वाले रामनगर गांव में कुछ लोगो नें जंगली सुअर का शिकार किया है… जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियो और वन रक्षको नें छापा मार कार्यवाही करते हुए गांव के रामअवतार के घर दबिश दी…. जंहा से वन विभाग की टीम नें जंगली सुअर का कटा हुआ मांस और शिकार करने में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है… साथ ही आरोपी रामअवतार की निशानदेही में जंगली सुअर का शिकार करने वाले रामअवतार समेत पांच ग्रामीणो को पकड लिया है…  सूत्रो के मुताबिक पकडे गए लोग लंबे समय से जंगली सुअर का शिकार करते थे… लिहाजा वन विभाग के अधिकारियो नें मौजूदा मामले में वन्य अधिनियम 1972 के तहत पांचो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर … अन्य मामलो में संपिल्पता की संभावना में पूछताछ शुरु कर दी है…. कार्यवाही में डिप्टी रेंजर श्री मशकोले , श्री रावत और वनरक्षक शामिल थे।