छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बलरामपुर के अध्यक्ष पवन सिंह फिर से चुने गये

बलरामपुर कृष्ण मोहन कुमार- छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बलरामपुर के प्रबंध कार्यकारिणी के बैठक का आयोजन बलरामपुर में प्रान्तीय पर्यवेक्षक रंजय सिंह प्रान्तीय महामंत्री के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान प्रान्तीय निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी भंग कर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। वाड्रफनगर के विकासखण्ड अध्यक्ष युधन जायसवाल ने पवन सिंह का नाम जिला अध्यक्ष के लिये प्रस्तावित किया जिसे सभी विकासखण्ड व जिला पदाधिकारियों ने एक मत से समर्थन किया। प्रान्तीय पर्यवेक्षकों के द्वारा पवन सिंह को बलरामपुर का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।

इस दौरान रंजय सिंह प्रान्तीय महामंत्री ने बलरामपुर संगठन के अध्यक्ष पवन सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही संगठन पवन सिंह की अगुवाई में काफी मजबूत था और रहेगा। हर आम शिक्षाकर्मी की समस्याओं को लेकर सजग रहे हैं। समय-समय पर विकरसखण्ड से लेकर प्रान्त तक बलरामपुर की समस्याओं को उठाते रहे हैं। इनके पुनः अध्यक्ष बनने से बलरामपुर संगठन और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।
प्रान्तीय सहसचिव ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि बलरामपुर जिला अध्यक्ष अपने कार्याें से पूरे प्रान्त में जाने जाते हैं। और अपने संगठन के मजबूती के लिये निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
इस दौरान विकासखण्डों की महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी एवं पुरूष विकासखण्ड के कार्यकारिणी की सूची का अनुमोदन हुआ। तथा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष द्वारा महिला प्रकोष्ठ जिले की एवं जिला कार्यकारिणी का नाम भी घोषित किया गया।

IMG 20180401 WA0033
बैठक में सत्यप्रकाश सिंह, राजेश्वर कुशवाहा, संतोष गुप्ता, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, विशाल चैबे, उदय गुप्ता, सुनीलदीप, ब्लाॅक अध्यक्ष युधन जायसवाल वाड्रफनगर, परमेश्वर मिश्रा कुसमी, श्याम गुप्ता बलरामपुर, बैजनाथ यादव शंकरगढ़, उपेन्द्र सिंह राजपुर, मणि यादव रामचन्द्रपुर, सुफला टोप्पो, मीनल सिंह, मन्टू ठाकुर, दिनकर पटेल, जनकलाल साहू, विनोद कुर्रे, सत्येन्द्र सोनी, खगेश्वर कश्यप, श्यामलाल गुप्ता, माधो प्रसाद यादव, सुखदेव यादव, अवध गुप्ता, करन राम, अमित सोनी, गौरव गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।