छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) का जन संवाद कार्यक्रम

अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के द्वारा स्थानीय गांधी चौक में आज जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा लोकसभा प्रभारी संतोष गुप्ता ने किया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रायपुर से आए पर्यवेक्षक तिलक देवांगन ,कुबेर यादव, मोहम्मद जावेद, व माखन ताम्रकार, उपस्थित थे
जन संवाद कार्यक्रम में अंबिकापुर शहर ग्रामीण बलरामपुर सूरजपुर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि हमारे मुखिया अजीत जोगी जी का एक ही सपना है छत्तीसगढ़ का समग्र विकास यहां के हर एक व्यक्ति की पहचान कि वह एक विकसित प्रदेश का निवासी है उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश का चिंतन करने वाला व्यक्ति एकमात्र जोगी जी  है जो केवल छत्तीसगढ़ के लोगों व प्रदेश के विकास के बारे में चिंतन करते हैं उन्होंने कहा कि एक बार श्री जोगी ने चर्चा के दौरान कहा मैंने कम समय के बावजूद प्रदेश का विकास हर मायने में किया था  विकास जिस रफ्तार से वर्तमान सरकार को करनी चाहिए थी वह नहीं कर सकी है लेकिन अब इस प्रदेश का विकास करने का समय आ गया है श्री गुप्ता ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का चरम सीमा पर है भाजपा कार्यकर्ता सरगुजा से लेकर बस्तर तक हर जगह भ्रष्टाचार मचाते हुए प्रदेश का विकास रोक दिए हैं 14 वर्षों में इस सरकार ने किसान छात्र व युवाओं को केवल झूठे प्रलोभन देकर छल किया है लेकिन अब वह और झूठ नहीं बोल सकता गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से यह व की पूरे सरगुजा जिले की एक-एक विधानसभा के एक-एक गांव में वहां की समस्याओं को लाएं और उन समस्याओं को घोषणापत्र में लिखवाएं ताकि सभी समस्याओं को सरकार बनते ही दूर कर सके । श्री गुप्ता ने कहा कि सरगुजा का विकास सामंतवादी ताकतों ने आजादी के बाद से ही रोक दिया था इस जिले में ना तो उद्योग धंधे का विकास हुआ नहीं आवागमन के साधनों का जाल बिछा सका परिणाम स्वरुप सरगुजा देश के उन जिलों से कटा रही जिससे विकास कर सकता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा उन्होंने कहा कि हमारे मुखिया अजीत जोगी जी का सरगुजा बस्तर के विकास के लिए अलग से प्रमुखता रहेगी ।
जिला अध्यक्ष दानिस रफिक ने कहा कि अगर जोगी जी ने दो राष्ट्रीय पार्टियों के घोषणा पत्रों जेसे झूठे वादों को दरकिनार करते हुए प्रदेश के विकास के लिए शपथ पत्र दिया है जो यह साबित करता है कि इस प्रदेश का विकास करने का पक्का वादा किया है छत्तीसगढ़ की जनता अब छली नहीं जाएगी उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों की अलग-अलग समस्याएं हैं उसी के तहत यह कार्यक्रम रखा गया है ताकि जनसंवाद के माध्यम से हर एक कार्यकर्ता आम जनता की समस्याओं को पार्टी के शपथ पत्र में शामिल करा सके श्री रफिक ने कहा कि पदयात्रा के दौरान अंबिकापुर नगर निगम ग्रामीण क्षेत्र के पंचायतों में आने की समस्याएं को जानने का मौका मिला जिससे हर एक आम आदमी का जुड़ाव करता है ऐसी समस्याओं को हम अपने जिले के जन संवाद कार्यक्रम में दर्ज कराएं ताकि समय से इन समस्याओं को दूर कराई जा सके , सभी कार्यकर्ता  एक साथ मिलकर पार्टी के उद्देश्य की पूर्ति के लिए साथ  चलें आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की अपनी अलग एक पहचान बना चुकी है हर आम आदमी को हमारे पार्टी से अपेक्षाएं  हैं हम जरूर उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने अपने उद्बोधन में केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यह सरकारें धर्म और मजहब के नाम पर प्रदेशवासियों देशवासियों को बांटने का काम कर रही है आज लोगों को रोजी रोजगार की आवश्यकता है ऐसे समय में यह पार्टी हिंदू मुस्लिम की बात करते हुए हमें बांटने क्या काम कर रही है लेकिन जनता जान चुकी है इनके झांसे में अब आने वाली नहीं है केंद्र की 4 साल की सरकार में विकास दूर-दूर तक नहीं हो सका  प्रदेश में 14 वर्षों में प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगो को सिर्फ धोखा दिया है जनता जान चुकी है और प्रदेश की जनता हमारे मुखिया अजीत जोगी के साथ है ग्रामीण जिला अध्यक्ष गोपाल केसरवानी ने कहा कि सरगुजा का विकास सामंतों के कारण नहीं हो सका, सरगुजा के विकास को जानबूझकर रोका गया ताकि लोग उनकी जय जयकार करते रहें आजादी से पहले जब इस जिले में रेल  की लाइनें बिछ रही थी आजादी के बाद रुक गई यही नहीं यहां लगने वाले कल-कारखानों को दूसरे जिले भेजवा दिया गया ताकि यहां के लोग बेरोजगार रहे हैं और उनकी हुकूमत चलती रहे श्री केसरवानी यह भी कहा कि हमारे जनता कांग्रेस के मुखिया अजीत जोगी का सरगुजा का विकास प्रमुखता से रहा है और आगे भी रहेगा। रायपुर से पर्यवेक्षक तिलक देवांगन छत्तीसगढ़िया भाषा में उद्बोधन देते हुए कहां की सरगुजा के विकास सही मायने में कई कारणों से रुका हुआ है लेकिन हमारे परम आदरणीय अजीत जोगी जी का सपना है कि सरगुजा बस्तर हर महीने से विकास करें यह विकास की अपार संभावनाएं हैं लेकिन वर्तमान सरकार ने अडानी अंबानी से गठबंधन करके  प्रदेश को गर्त में डाल दिया है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा सरकार की कथनी व करनी को समझ चुकी है और वह अभी से उखाड़कर फेंकने की तैयारी  कर ली है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के कार्य करे ,और एक-एक घर को गुलाबी कर दें और प्रदेश सरकार की नाकामियों को बताएं ज्यादा से ज्यादा लोगों इस दौरान  सुरेंद्र चौधरी ,अशफाक अली PS कुमार, इरफान सिद्दीकी शिवमंगल सिंह, मुन्ना टोपे, जय भगवान अग्रवाल, गोरखनाथ पाठक, ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  मंच संचालन का कार्य अंबिकापुर विधानसभा प्रभारी देवेश प्रताप सिंह ने किया इस अवसर पर  रोमी सिद्दीकी ,निरज सिंह , अहमद रजा ,नीरज पांडे ,उपेंद्र पांडे ,मिट्ठू भगत, मोहन सिंह ,प्रिंस श्रीवास्तव, इमाम हसन ,कृष्णा सिंह, समर बहादुर, महेंद्र सिंह ,कुंजबिहारी, रजाक कुरैशी, रमिज सिद्दीकी ,कार्यकर्ता उपस्थित थे

Random Image