चोरी की 7 बाईक,25 सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार

 सूरजपुर

क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस के दल ने चोरी की सात मोटरसाईकिलों एवं 23 साईकिलों के साथ युवक को धर दबोचा। बिशुनपुर निवासी आरोपी युवक द्वारा जिले के हाट-बाजारों में जाकर बाईक एवं साईकिलों की चोरी की जाती थी। वह चोरी की बाईक व साईकिलों को पैसों की जरूरत बता ग्रामीणों के पास गिरवी रख देता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 3 लाख रुपए कीमती बाईक व साईकिलें जब्त की है। वह जिले में हुई कई चोरियों में शामिल रहा है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर से क्राइम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी को सूचना मिली कि ग्राम बिशुनपुर निवासी 23 वर्षीय अजीश कुमार उर्फ जोगी आए दिन साईकिल व मोटर सायकल आसपास के क्षेत्रों से चोरी कर ग्रामीणों के पास पैसों की जरूरत बता 500 से लेकर 5 हजार रूपए में गिरवी रखकर ग्रामीणों से पैसा लेकर खर्च कर रहा है। क्राईम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि आरोपी अजीश कुमार गांव में बहुत कम रहता है। मामले की सूचना एसपी सूरजपुर प्रखर पांडेय व एएसपी मनीषा ठाकुर को दिए जाने पर उन्होंने सीएसपी जीएल पाटले के नेतृत्व में टीआई सूरजपुर व क्राईम ब्रांच प्रभारी की टीम बना कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी अजीश कुमार उर्फ जोगी पिता सुखलाल पनिका की पड़ताल शुरू की एवं उसे कोरिया जिले से आते समय रास्ते में ग्राम कलुआ के पास धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने सूरजपुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बसदेई एवं लखनपुर क्षेत्र के बाजारों से 7 नग मोटर सायकल एवं 25 नग सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह विगत 2-3 वर्षो से जिले के कई थाना क्षेत्र के बाजारों से मोटर सायकल व सायकल की चोरी करता था। वहीं बहुत कम पैसे में वाहनों को गिरवी रखकर 1 सप्ताह बाद वापस ले जाने का वादा कर लोगों से पैसे लेता था। आरोपी के झांसे में आकर ग्रामीण उसके द्वारा दिए जा रहे मोटर सायकल व सायकल को गिरवी रखकर कुछ पैसा दे देते थे। आरोपी अधिकतर हीरोहोंडा की मोटरसायकल चोरी करता था। आरोपी चोरी के बाद पैसा मिलने पर थाना क्षेत्र से बाहर जाकर रहता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ग्रामीणों के पास गिरवी रखे गए वाहनों को बरामद किया। जब्त मोटरसाईकिलों एवं साईकिलों की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी के विरूद्व धारा 41(1-4) जा।फौ। 379 भादवि के तहत्‌ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं मोटर सायकल व सायकल के मालिकों की तलाश हेतु समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सूचना दी गई है।

उक्त कार्यवाही में सीएसपी जीएल पाटले, थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कश्यप, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सीपी तिवारी, पीएसआई श्री बघेल व तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, बिसुन देव पैकरा, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, राजू सोनी, रवि पाण्डेय, अक्षय चौरसिया, महेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेन्द्र दुबे, संतोष सोनी, सीताराम पैकरा, धीरज गु’ता, अदीप सिंह, परमेश्वर ओट्टी, ललन सिंह व महेन्द्र सिंह सक्रिय रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने उक्त प्रकरण में लगन एवं मेहनत से कार्य करने वाले थाना सूरजपुर व क्राईम ब्रान्च की टीमों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।