चोटीकटवा का ऐसा भय… लोग तरह तरह के कर रहे टोटके 

जशपुर (मुकेश कुमार सिंगीबहार)  चोटी काटने से लेकर अफवाहों का दौर जिले में फैल रहा है ।ग्रामीण क्षेत्रों से प्रारम्भ होकर यह अंधविश्वास की लहर जिला मुख्यालय के स्कूलों तक मे देखने को मिल रही है ।अशुभ घटनाओ से बचने के लिए लोग तरह तरह के टोटके अपना रहे हैं । चोटी काटने से लेकर भूत,प्रेत आदि की अफवाह सुनने को मिल रही है,जशपुर जिले के  फरसाबहार,कांसाबेल,दुलदुला ,बगीचा, मनोरा, पत्थलगांव सहित पड़ोसी राज्य झारखण्ड,ओडिसा में तक मे यह अंधविश्वास दूर दूर तक व्याप्त हो गया है ।फरसाबहार क्षेत्र में जहां निम पत्ता हर एक घरो के परछी,छप्पर में देखने को मिल रहा है फरसाबहार क्षेत्र के सिंगीबहार में यह  भी देखने को मिला की लोग अपने  वाहनों में भी अद्भुत घटना से बचने के लिए निम के पत्ते और डाली लगा रहे हैं  ।यही हाल व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में भी है ।व्यवसायिक प्रतिष्ठान में भी नीम के एवं अंडी के पत्ते देखने को मिल रहे हैं ।जिला मुख्यालय की स्थिति यह है कि यहां बच्चे चोटी कटवा से बचाव के लिए स्कूल में लहसुन भी ला रहे हैं ।इसके लिए अपने परिजनों के द्वारा बताये गए  टोटके बता रहे हैं ।