चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही..नक्सलियों का शहरी क्षेत्रो में बढ़ा मूवमेंट..

बीजापुर.. जैसे जैसे बस्तर संसदीय सीट में चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है..ठीक वैसे ही नक्सल प्रभावित ईलाको में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ गया है..नक्सली अब अंदरूनी ईलाको से निकलकर शहरी क्षेत्रों में अपनी दस्तक दे रहे है..और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करते हुए पर्चा फेंक रहे है..

बता दे कि बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे..और इस संसदीय सीट में धुर नक्सल प्रभावित ईलाके शामिल है..लिहाजा सुरक्षा बलों ने भी अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग गस्त बड़ा दी है..बावजूद इसके पिछले डेढ़ महीने मे शहरी क्षेत्र में नक्सलियों की आमद -रफ्त बड़ी है..और हालिया दिनों दक्षिण बस्तर जिले के बचेली में भी नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ..लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था..

वही कल बीती रात नक्सली बीजापुर जिला मुख्यालय में दाखिल होते हुए..लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए पर्चे फेंके..जिसके बाद पुलिस ने जिले के सरहदी ईलाको की चौकसी बढ़ा दी है..