ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 दिन और बढ़ाया जाए : अनुराग सिंहदेव

ANURAG SINGHDEV AND KEDAR KASHYAP
ANURAG SINGHDEV AND KEDAR KASHYAP

अम्बिकापुर 
भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने आज स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने की वजह से प्रदेश के सभी स्कूलों को शाला प्रवेश की निर्धारित तिथि 16 जून से नहीं खोलकर 10 दिन बाद स्कूल खोलने का आग्रह किया है। साथ ही अनुराग सिंह देव ने बताया कि उन्होंने दूरभाष पर चर्चा कर स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जी को यह बताया है कि अभिवावकों ने यह मांग की है की छोटे बच्चों के लिए 16 जून से शाला प्रवेश की तिथि को बढाई जाये व उन्होंने छोटे बच्चों को इस भीषण गर्मी में स्कूल भेजने में भी असमर्थता जताई हैए साथ ही अनुराग सिंह ने यह भी बताया कि यदि 15 तारीख तक गर्मी का यही हाल रहा और बारिश की संभावना नहीं दिखती है तो पुरे प्रदेश में गर्मी और भी बढ़ सकती हैए ऐसे में नर्सरीए प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ दोनों पर बुरा असर पड़ेगाए साथ ही अध्यापन कार्य भी प्रभावित होंगेए क्योकिं अत्यधिक गर्मी पड़ने से जहाँ आम नागरिकों का जीना दूभर हो गया है वही उनके दिनचर्या पर भी बुरा असर पड़ा हैए ऐसे में कम से कम छोटे बच्चों को गर्मी से रहत प्रदान करने के लिए स्कूलों की छुट्टी बढ़ा कर कोई सार्थक कदम उठाना चाहिएए जिसके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश को 10 दिनों के लिए बढाकर शाला प्रारम्भ करने की तिथि 25 जून किया जायेए जिसपर स्कूली शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने मांग को सही ठहराते हुए चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।