गर्ल्स हॉस्टल की 8 वर्षीय छात्रा की मौत…अधीक्षिका सस्पेंड

सुकमा. जिले के आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास में आज एक छात्रा की मौत हो गई. बताया जा रहा है की छात्रा को लगातार दस्त के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीँ छात्रा की मौत के बाद विभाग ने छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कन्या छात्रावास कोर्रा की छात्रा छोटी मरकामी, उम्र 8 साल को दस्त लगना शुरू हुआ था. छात्रा को दस्त होने लगा तो आश्रम अधीक्षिका उसे लेकर अस्पताल पहुंची. जहां पर उपचार किया गया लेकिन स्थिति गंभीर होती देख डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इधर इस मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी व सहायक आयुक्त मौके पर पहुंच गए.. जहाँ डॉ.सीवी प्रसाद बनसोड़ ने बताया कि ज्यादा दस्त होने के कारण डिहाईड्रेशन हो गया था. जिसके कारण छात्रा की मौत हो गई है. उसके बाद पीएम कर शव को परिजनों को सौपा गया.

जिसके बाद आश्रम उसे लेकर गादीरास अस्पताल पहुंची. वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने अधीक्षिका राजम्मा साहू को निलबित कर दिया.