गड्ढे तो पहले से ही था साहब..पर ऐसा मरम्मत भी किस काम का..क्या मंत्री जी इससे होंगे खुश?..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 343 की हालत किसी से छिपी नही है..मगर एनएच के अधिकारी है..की पता नही कब जागेंगे ..और स्थिति वही है जब जागो तब सबेरा..लेकिन एनएच की इस लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है..गड्ढे तो गड्ढे अब उन गड्ढो को पाटने में जिस तरह की कोताही बरती जा रही है..वह जान लेवा भी साबित हो सकता है..

IMG 20190814 161256
गड्ढो को पाटने का नुस्खा

दरअसल छत्तीसगढ़ से झारखण्ड को जोड़ने वाली एनएच 343 इतनी बदहाल है..की इस पर चलना ही मुश्किल है..और अगर आप तमाम परेशानियों भरे डगर से बलरामपुर जिलामुख्यालय पहुँच गए हो तो..जनाब गौरवपथ की दोनों छोर पर जरा सम्हल कर चलिएगा.और वह इसलिए कि सड़क पर तो गड्ढे पहले से मौजूद है..मगर उन गड्ढो को भरने का जो नुस्खा एनएच ने अपनाया वह जानलेवा साबित हो सकता है..

बता दे कि बीते माह कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक ली थी..बैठक में उन्होंने एनएच पर पड़ने वाले अंधे मोड़ो की जानकारी ली थी..इतना ही नही जर्जर सड़क को लेकर भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी..मगर कलेक्टर की उस फटकार का असर आज सड़क पर दिख रहा है..वह भी जानलेवा..

जानकारी के मुताबिक आज स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री उमेश पटेल पहुँचने वाले है..और मंत्री जी को इसी जर्जर मार्ग से होकर मुख्य समारोह स्थल पर पहुँचना है..और मंत्री के आने से पहले ही एनएच का यह हाल आप खुद देख लीजिए ..जिसे सड़क मरम्मत का नाम दिया जा रहा है..