खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रोत्साहित..

59वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओव्हर आल चैम्पियन

बिलासपुर/ 30 दिसम्बर 2013

खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण है जीतना नहीं, अतः खिलाड़ियों को हार नहीं मानना चाहिये, क्योंकि जो हारता है वही खिलाड़ी अपने कमियों को दूर करते हुये विजयी होता है। आज स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाणिज्यिक कर एवं श्रम मंत्री श्री अमर अग्रवाल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समस्त विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। साथ ही खेल के मैदान में खिलाड़ियों को अनुशासन की सीख  मिलती है। खेल के मैदान में कोई जितता है तो कोई हारता है, परन्तु जितने पर गर्व एवं हारने पर निराश नहीं होना चाहिए। खिलाड़ियों को निरंतर प्रयास करना चाहिये । उन्होंने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर भारत का नाम रौशन किया है। खिलाड़ी को हमेशा खेल के प्रति रूझान होना चाहिये। खेल के मैदान में अपने कमियों का आकंलन करे तभी आगे बढ़ पाएंगे। श्री अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। बिलासपुर शहर में राष्ट्रीय नेटबाल एवं बेसबाल खेल का आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बेलतरा विधायक श्री बद्रीधर दीवान ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन से खेल भावना का संचार होता है। बिलासपुर में खेल प्रतियोगिता के माध्यम से अनेकों प्रान्त के खिलाड़ी आये हैं। इससे विभिन्न संस्कृतियों से परिचय एवं आपसी सद्भावना बढ़ती है। श्री दीवान ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से शरीर का संर्वागीण विकास होता है। खिलाड़ी शिक्षा के साथ ही साथ खेलों के प्रति अपनी रूझान बनाये रखे, उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों अपनी शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. हीराधर ने स्वागत भाषण पढ़ा तथा आयोजन में सहयोगकर्ताओं का आभार माना । कार्यक्रम के प्रारंभ में विभिन्न प्रान्तों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम में कुदुदण्ड एवं महारानी कन्या उ.मा. के छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एल.के.पाण्डे ने किया।
इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री अशोक विधानी, नेता प्रतिपक्ष महेश चन्द्रिकापुरे, श्री राकेश तिवारी, प्रभारी संभाग आयुक्त श्री एस.एल. रात्रे, उप संचालक खेल श्री कर्ष, सहित अन्य प्रान्तों के कोच, मैनेजर, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं प्रतिभागी खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।