खरीदा पानी बॉटल.. और भरना पड़ा 44500..

बलरामपुर.. जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में नकली नोट खफा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44500 रुपये के नकली नोट बरामद किया..

दरसल रामानुजगंज पुलिस को लरंगसाय चौक स्थित जनरल स्टोर्स के संचालक विवेक गुप्ता को उसके दुकान में 6 नग पानी बोतल और 20 नग डिस्पोजल खरीद कर सूरजपुर जिले के गोविंदपुर निवासी अभय गुप्ता ने 500 रुपये का नकली नोट थमा दिया था..और वाड्रफनगर की ओर अपनी सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 15 बी 6773 जा रहा था..
वही दुकानदार ने 500 के नकली नोट होने की आशंका पर पुलिस को मामले की सूचना दी..और रामानुजगंज थाना प्रभारी भारद्वाज सिह ने एसपी टीआर कोशिमा एडीशन एसपी पंकज शुक्ला को इस मामले से अवगत कराते हुए..वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम के नेतृत्व में घेराबंदी कर अभय गुप्ता को वाड्रफनगर रोड में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की..और पुलिस ने अभय गुप्ता के कब्जे से 500 के 29 और 2000 के 15 नकली नोट कुल 44500 नोटों को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 489 (ख),489(ग) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है..

एसपी टीआर कोशिमा के मुताबिक अभय गुप्ता नकली नोटो को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लाया था..और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है..