कड़ी धूप से तपिश के साथ उमस..मौसम का अजीब रुख…

लोगों को करना पड़ रहा है चिपचिपाते पसीने का सामना

अम्बिकापुर 

सरगुजा संभाग भर में इन दिनों पखवाड़े भर से कड़ी धूप की तपिश के कारण उमस के साथ-साथ चिपचिपाते पसीने का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप से लोगों को बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि बीच-बीच में छाते बादल की वजह से तापमान में कमी बढ़ोत्तरी भी हो रही है, लेकिन उसके बाद भी संभाग भर में गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रहा है। सुबह से ही चटकदार धूप के कारण दिन में ही तापमान बढ़ जा रहा है, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बदलते मौसम की वजह से संभाग भर का पारा कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पास तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार संभाग भर में दिन के साथ-साथ देर रात तक गर्म हवाओं का प्रभाव देखा जा रहा है, जिससे रात को भी लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिलते नहीं दिख रहा है। लोग हालांकि दिन में धूप से बचने घरों में ही रहकर अपना काम निपटा रहे हैं, तो रात में देर रात तक उमस के कारण घर के बाहर टहलकर वक्त बिता रहे हैं, वहीं तापमान के लगातार ऊपर-नीचे होने के कारण व बीच-बीच में हल्का बंूदाबांदी होने से लोगों के स्वास्थ्य में भी बुरा असर पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बड़ो के साथ-साथ बच्चों में गर्मी के कारण लू, बुखार, सर्दी, खासी, पेचिस सहित अन्य शिकायतें बढ़ी हैं। अम्बिकापुर के जिला अस्पताल के मरीज पंजीयन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बच्चा वार्ड में प्रतिदिन 100 से 150 मरीजों की संख्या पहुंच रही है, जिनमें से कुछ का प्राथमिक उपचार कर घर वापस भेज दिया जा रहा है तो कुछ को सीरियस शिकायत होने के कारण भर्ती कर लिया जा रहा है। इसी प्रकार बड़े मरीजों में उल्टी, दस्त व बुखार की शिकायत बढ़ी है।